25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AISSEE Result 2025 OUT: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

AISSEE Result 2025 OUT: जारी हो गया है. कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए हुई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को अब मेडिकल और ई-काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

AISSEE Result 2025 OUT in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए आयोजित यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को देशभर के 190 शहरों के 527 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में हुई थी.

अब छात्र-छात्राएं AISSEE की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.

नोट: रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और नोटिस से संबंधित सीधा लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.  उम्मीदवार वहां से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

AISSEE Result 2025 OUT: क्या है अगला चरण?

AISSEE 2025 में सफल उम्मीदवारों को अब मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनकी शारीरिक योग्यता की जांच होगी. इसके बाद पात्र छात्रों के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जहां फाइनल सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. 

सैनिक स्कूलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य रक्षा प्रशिक्षण संस्थानों में भविष्य की प्रवेश प्रक्रिया के लिए तैयार करना है. यह परीक्षा देशभर के पारंपरिक और नए सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. 

पढ़ें: Top Residential Schools for Girls: लड़कियों के लिए भारत के टॉप सरकारी बोर्डिंग स्कूल, जहां एडमिशन मिलते ही सब कुछ फ्री

मेडिकल टेस्ट

AISSEE 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा. यह जांच किसी निकटवर्ती सैनिक स्कूल या निर्दिष्ट मेडिकल सेंटर में कराई जाएगी. इसमें छात्रों की शारीरिक योग्यता जैसे—दृष्टि, सुनने की क्षमता, लंबाई, वजन आदि की जांच की जाएगी. जो छात्र मेडिकल जांच में अयोग्य पाए जाएंगे, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा. 

मेडिकल में सफल छात्रों को ऑनलाइन ई-काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. इसमें छात्र अपनी पसंद के स्कूलों की प्राथमिकता देंगे और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटों का आवंटन होगा. पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी और सभी दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. 

AISSEE Result 2025 OUT in Hindi: ऐसे करें AISSEE 2025 का रिजल्ट चेक

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं. 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘AISSEE Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें. 

3. अब एक लॉगिन पेज खुलेगा.  यहां अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. 

4. लॉगिन करने के बाद आपका कैंडिडेट डैशबोर्ड खुलेगा. 

5. यहां से अपनी कक्षा के अनुसार (कक्षा 6 या कक्षा 9) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

6.आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel