21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तनाव, डर और प्रतियोगिता से कैसे बचें? Students को जरूर समझनी चाहिए शिक्षा और ध्यान से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें

Student Stress Management: आज के छात्रों पर पढ़ाई, प्रतियोगिता और भविष्य को लेकर दबाव बहुत होता है. ओशो की सीख बताती है कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए. ध्यान, आत्म-विश्वास और जीवन की समझ बच्चों के मानसिक शांति और सफलता के लिए जरूरी हैं. अपनी रुचि और पहचान के अनुसार आगे बढ़ना ही सही मार्ग है.

Student Stress Management: आज के समय में छात्र सबसे ज्यादा दबाव महसूस करते हैं- कभी पढ़ाई का, कभी प्रतियोगिता का और कभी भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं का. इस वजह से कई बार वे तनाव (Stress) और डर का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में ओशो की शिक्षाएं छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक की तरह काम कर सकती हैं. ओशो ने हमेशा कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने का माध्यम भी है.

छात्रों पर दबाव और उसका समाधान (Student Stress Management)

स्वामी चैतन्य कीर्ति (Swami Chaitanya Keerti) के अनुसार वह 4 सितंबर 1971 को ओशो के साथ ध्यान की ओर आगे बढ़े. अभी वह ओशो धाम में स्टूडेंट्स के लिए ध्यान को लेकर जागरूकता बढ़ा रहा हैं. ओशो धाम में बच्चों के शिविर भी हैं. इसी क्रम में जब उनसे आज के समय में स्टूडेंट्स की शिक्षा और ध्यान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि आजकल छात्रों पर सबसे ज्यादा दबाव पढ़ाई, मार्क्स और पैरेंट्स की अपेक्षाओं से पड़ता है. 

Student Stress Management-Swami Chaitanya Keerti
Student stress management-swami chaitanya keerti (pc-self)

छात्रों में हो सीखने की इच्छा (Student Stress Management)

सोशल मीडिया और करियर की चिंताएं इस तनाव को और बढ़ा देती हैं. ओशो का मानना था कि शिक्षा बच्चों पर थोपनी नहीं चाहिए. शिक्षक और माता-पिता को यह समझना जरूरी है कि बच्चा किस चीज में रुचि रखता है और वह किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है. छात्रों के भीतर डर (Fear) नहीं होना चाहिए, बल्कि सीखने की इच्छा जागनी चाहिए.

मानसिक शांति और स्ट्रेस मैनेजमेंट (Student Stress Management)

तनाव को कम करने और पढ़ाई में संतुलन बनाने के लिए कुछ छोटे-छोटे अभ्यास जरूरी हैं. ओशो ने शिक्षा को केवल सर्टिफिकेट या अंकों से नहीं, बल्कि जीवन से जोड़कर देखने की बात कही.

  • छात्रों को रोजाना ध्यान (Meditation), प्राणायाम और थोड़े समय के लिए चुप बैठने की आदत डालनी चाहिए.
  • जापान जैसे देशों में यह परंपरा वर्षों से शिक्षा का हिस्सा है.
  • केवल किताबों से नहीं, बल्कि अलग-अलग स्रोतों से सीखना भी उतना ही जरूरी है.
Student Stress Management
Student stress management के लिए सांकेतिक तस्वीर

आत्मविश्वास और असफलता का डर (Student Stress Management)

  • स्टूडेंट्स के लिए आत्मविश्वास (Self-confidence) बनाए रखना और असफलता से न डरना बहुत जरूरी है.
  • ओशो कहते हैं कि प्रतियोगिता दूसरों से नहीं, बल्कि खुद से होनी चाहिए.
  • बच्चों को अपनी राह खुद चुनने का मौका मिलना चाहिए, न कि माता-पिता की इच्छाओं को जबरदस्ती पूरा करने का.
  • जहां केवल प्रतियोगिता होगी, वहां प्रेम और रचनात्मकता नहीं रह पाएगी.
  • अगर बच्चा अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ेगा तो उसमें असफलता और ओवर-कॉन्फिडेंस का डर भी कम होगा.

ओशो की शिक्षा पर किताबें (Meditation for Students)

ओशो ने शिक्षा पर कई विचार साझा किए. उनकी पुस्तक “शिक्षा में क्रांति” और “शिक्षा के पांच आयाम” कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इन किताबों में उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए, बल्कि व्यक्तित्व का विकास करना भी होना चाहिए.

पहचान और आत्म-खोज (Meditation for Students)

  • हर छात्र अपनी पहचान (Identity) खोजने की प्रक्रिया से गुजरता है. ओशो कहते हैं कि असली पहचान डिग्री से नहीं, बल्कि भीतर की समझ और ध्यान से आती है.
  • आज के डिजिटल युग में मोबाइल, गैजेट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भरता बढ़ गई है.
  • छात्रों को तकनीक का उपयोग करना चाहिए, लेकिन उसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.
  • मन पर नियंत्रण रखते हुए ही सफलता हासिल की जा सकती है.
Student Stress Management
Student stress management के लिए सांकेतिक तस्वीर

शिविरों में पढ़ाई के साथ-साथ ध्यान पर जोर (Meditation for Students)

ओशो धाम में बच्चों के लिए विशेष शिविर आयोजित होते हैं. इन शिविरों में पढ़ाई के साथ-साथ ध्यान, क्रोध पर नियंत्रण और खुश रहने जैसी बातें सिखाई जाती हैं. ओशो का मानना था कि बच्चों को ध्यान लगाना आसान होता है, और अगर यह आदत शुरुआत में ही डाली जाए तो उनका व्यक्तित्व भविष्य में और मजबूत बनेगा.

इसे भी पढ़ें- 16 Sarkari Naukri ठुकराईं, पहले प्रयास में UPSC क्लियर, इस IPS की प्रेरक कहानी आप में भर देगी ऊर्जा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel