NEET PG 2023 Registration: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन 2023 शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी है कि आज से रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. जबकि बोर्ड के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार नीट पीजी 2023 का आयोजन 5 मार्च को होना प्रस्तावित है लेकिन रजिस्ट्रेशन डेट का इंतजार अब भी जारी है. देश भर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर के कोर्सेस - एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में वर्ष 2023 के दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित किए जाने वाले नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट NBEMS ने फिलहाल घोषित नहीं की है.
यहां कर सकेंगे पंजीकरण
(NBEMS) 5 मार्च 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (NEET PG) आयोजित करने जा रहा है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं , पंजीकरण की तिथि घोषित होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट - natboard.edu.in पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. NEET PG परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.
इस लिंक से जानें पूरा अपडेट
देश में स्नातकोत्तर एमडी, एमएस या स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. पात्रता मानदंड, पंजीकरण शुल्क और अन्य विवरण का उल्लेख NEET PG 2023 सूचना बुलेटिन में किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा. "NEET-PG 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना आने वाले दिनों में प्रकाशित की जाएगी. इस संबंध में समय-समय पर NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in देखें.