MPBSE MP Board 12th Topper: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं में प्रियल ने किया टाॅप, 500 में मिले 492 अंक

MPBSE MP Board 12th Topper List OUT
MPBSE MP Board 12th Topper: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट में प्रियल ने 500 में से 492 अंक हासिल कर टॉप किया है. उनकी सफलता से स्कूल और जिला गर्वित हैं. बोर्ड ने प्रियल को प्रेरणा स्रोत बताते हुए बधाई दी है. इस साल 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी.
MPBSE MP Board 12th Topper: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी किया जिसमें इस साल प्रियल ने बाजी मार ली है. प्रियल ने कुल 500 में से शानदार 492 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप स्थान हासिल किया है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने न सिर्फ उनके स्कूल बल्कि पूरे जिले को गर्व महसूस कराया है. प्रियल की सफलता के पीछे उनकी मेहनत, अनुशासन और परिवार व शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है. बोर्ड अधिकारियों ने भी प्रियल की उपलब्धि पर बधाई दी है और अन्य छात्रों के लिए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया है. बता दें कि इस साल 12वीं में करीब 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी और प्रियल का स्कोर सबसे ऊंचा रहा है.
ऐसे चेक करें MP Board 12वीं का टाॅपर लिस्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “HSSC Result” या “Topper List 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक खुलने के बाद आपको टॉपर्स की लिस्ट दिखाई देगी.
- मांगा गया सिक्योरिटी कोड भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब अपना स्कोर चेक करें और भविष्य के लिए मार्कशीट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगी मार्कशीट
एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के अलावा mpbse.mponline.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आयोजित की जाती है, ताकि जिन छात्रों का रिजल्ट अपेक्षित नहीं रहा, उन्हें सुधार का मौका मिल सके.
मोबाइल ऐप से ऐसे चेक करें MP Board 12वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप ओपन करें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें.
- अब अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




