MIT WPU and IIIT Ranchi: शिक्षा केवल नाॅलेज ही नहीं, बल्कि समाज के भविष्य को दिशा देने का आधार भी है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए MIT World Peace University (MIT WPU) गोवा और Indian Institute of Information Technology (IIIT) रांची ने मिलकर 12 सितंबर 2025 को नेशनल विजनिंग कॉन्फ्रेंस (National Visioning Conference) का आयोजन किया. यह कॉन्फ्रेंस IIIT रांची के कैंपस में आयोजित हुई और इसमें देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों व विशेषज्ञों ने भाग लिया.
MIT WPU and IIIT Ranchi: सम्मेलन का मुख्य विषय
यह कॉन्फ्रेंस UNESCO के “Futures of Education” इनिशिएटिव से प्रेरित थी. इसका मुख्य विषय “Envisioning Tomorrow’s University: A Transdisciplinary Dialogue on the Future of Education” था. इसका उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा को और अधिक समावेशी (inclusive), लचीला (resilient) और भविष्य-उन्मुख (future-ready) बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करना था.
IIIT रांची निदेशक ने क्या कहा?
IIIT रांची के निदेशक प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और Multiple Entry & Exit System (MEME) के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल तकनीकी दक्षता तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें मानवीय मूल्य और नैतिकता (human values & ethics) भी शामिल होने चाहिए.उनका कहना था कि हमें छात्रों को इस तरह प्रशिक्षित करना चाहिए कि वे बदलते वैश्विक परिवेश में हर जगह फिट हो सकें.
MIT WPU and IIIT Ranchi: कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य
कॉन्फ्रेंस ने शिक्षकों और विशेषज्ञों को एक ऐसा मंच दिया, जहां उन्होंने अपने विचार रखे. इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स (innovative pedagogies) पर चर्चा हुई. ट्रांसडिसिप्लिनरी शिक्षा (transdisciplinary education) को अपनाने पर बल दिया गया. मूल्य आधारित शिक्षा (value-based learning) के महत्व को रेखांकित किया गया.
MIT WPU and IIIT Ranchi Collaboration: सम्मेलन में भागीदारी
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुंडलिक माली (प्रोफेसर एवं संयोजक, NVC) ने किया. उन्होंने कॉन्फ्रेंस का औपचारिक शुभारंभ किया और विभिन्न सत्रों का कुशल संचालन किया. उन्हें डॉ. उर्वशी मक्कड़ (डीन, स्कूल ऑफ लीडरशिप) और डॉ. दीपक कुमार (सहायक प्रोफेसर) ने सहयोग दिया. वहीं IIIT रांची की ओर से डॉ. कीर्ति कुमारी (HOD-CSE) ने सफल समन्वय की भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें- Bihar DElEd Exam 2025: पटना के एक सेंटर की परीक्षा रद्द, नया एडमिट कार्ड जारी

