JSSC Teacher Result 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की तरफ से साल 2023 में निकली शिक्षक भर्ती में विज्ञान और भाषा विषय की नियुक्ति का परिणाम जारी कर दिया गया है. सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम अभी आना बाकी है. रिजल्ट जारी होने के बाद 7257 पद अब भी खाली है. आइए रिजल्ट का विवरण नीचे देखते हैं.
JSSC Teacher Result 2025: खाली रह गए हजारों पद
विज्ञान के 5,008 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में 1,683 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि 3,325 पद खाली रह गए हैं. इसी तरह भाषा के 4,999 पदों में से केवल 1,059 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए हैं और 3,932 पद रिक्त रह गए हैं. दोनों विषयों को मिलाकर कुल 7,257 पद खाली हैं, जबकि अब तक 2,742 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.
JSSC Teacher Result 2025 Direct Link
कई जिलों में 0 पारा शिक्षक
इस नियुक्ति में 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं. विज्ञान और भाषा विषय में पारा शिक्षकों के लिए 4,999 पद निर्धारित थे, जिनमें से 4,606 पद अभी भी खाली हैं. विज्ञान विषय में सिमडेगा और खूंटी जिले में एक भी पारा शिक्षक सफल नहीं हुआ है, जबकि भाषा विषय में लातेहार, सिमडेगा और कोडरमा जिलों में सफलता का प्रतिशत शून्य है.
कई जिलों में आरक्षित वर्ग की बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं. उदाहरण के तौर पर विज्ञान विषय में आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस) की 1,170 सीटों के मुकाबले केवल 29 उम्मीदवार ही सफल हुए हैं.
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
प्रमाण पत्र सत्यापन (JSSC Certificate Verification) के लिए कुल 11,000 पदों के मुकाबले 7,151 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन राज्य स्तर पर यह संख्या अपेक्षित से 3,549 कम रही. इस स्थिति से स्पष्ट है कि योग्य अभ्यर्थियों की कमी के कारण बड़ी संख्या में पद खाली रह सकते हैं.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) अब बचे हुए पदों के लिए जल्द प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है. शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि सभी रिक्त पदों को समय पर भरा जाए, ताकि विद्यालयों में पढ़ाई पर असर न पड़े.
यह भी पढ़ें: BSF में 3588 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, अगस्त में इस दिन तक करें आवेदन

