19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agniveer Recruitment Physical Test: 6 मिनट 15 सेकंड की दौड़, अग्निवीर भर्ती के लिए जानिए कब होगा फिजिकल टेस्ट

Indian Army Agniveer Recruitment Physical Test: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वहीं अब कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट का बेसब्री से इंतजार है. फिजिकल टेस्ट के लिए सभी कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे. वहीं फिजिकल टेस्ट में दौड़ को निर्धारित समय में पूरा करना होगा.

Indian Army Agniveer Recruitment Physical Test: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें. वहीं अब अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. फिजिकल टेस्ट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 

Indian Army Agniveer Recruitment Physical Test: 7-20 नवंबर को होगी भर्ती रैली 

वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने कहा कि लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा. इसके बाद छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में 7 से 20 नवंबर के बीच भर्ती रैली होगी. निदेशक ने कहा कि अभ्यर्थियों अभी से दस्तावेज तैयार करना शुरू कर दें. 

Indian Army Agniveer Recruitment Important Documents List :इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • प्रवेशपत्र 
  • पासपोर्ट साइज 20 फोटो 
  • सभी शैक्षणिक दस्तावेज जैसे कि 10वीं-12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • धर्म प्रमाण पत्र 
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र 
  • विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र (केवल 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए) 
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • वैवाहिक प्रमाण पत्र
  •  रिश्ता प्रमाण पत्र 
  • निदेश ने कहा कि सभी दस्तावेजों के मूल और फोटो कॉपी आवश्यक हैं. 

Agniveer Physical Test: फिजिकल टेस्ट में अब दौड़ 6 मिनट 15 सेकंड की होगी 

इंडियन आर्मी (Indian Army) अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को अब 1 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. अभ्योर्थियों को 6 मिनट और 15 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होगी. 

Aginveer Physical Test: कितने मिनट की रेस के लिए कितने अंक मिलेंगे 

  • 5 मिनच 30 सेकंड- 60 अंक 
  • 5 मिनट 31 सेकंड- 5 मिनट 45 सेकंड- 48 अंक 
  • 5 मिनट 46 सेकंड- 6 मिनट तक 36 सेकंड- 24 अंक 
  • 6 मिनट एक सेकंड – 6 मिनट 15 सेकंड- 24 अंक 

Aginveer Physical Test: दौड़ में 4 ग्रुप होंगे 

इस बार फिजिकल टेस्ट में 1600 मीटर की रैस की कैटेगरी 4 कर दी गई है. इन्हीं कैटेगरी के आधार पर अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चुने जाएंगे.

Indian Army Agniveer Recruitment Post Details: पदों पर होगी भर्ती 

भारती सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के जरिए इन पदों पर भर्ती होगी- 

  • जनरल ड्यूटी (जीडी)
  •  टेक्निकल क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल 
  • ट्रेडसमैन 
  • सैनिक फार्मा 
  • सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक 
  • वोमेन पुलिस 
  • हवलदार एजुकेशन
  •  हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर 
  • जेसीओ कैटरिंग 
  • जेसीओ रिलिजियस शिक्षक

यह भी पढ़ें- Indian Army Agniveer CEE Result 2025 OUT: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, joinindianarmy.nic.in पर करें चेक

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel