21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

90000 की Salary के लिए झटपट कर लें आवेदन, इस बैंक में निकली जबरदस्त भर्ती

Bank Jobs 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) ने भर्ती निकाली है. यूनियन बैंक ने वेल्थ मैनेजर (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Bank Jobs 2025: यदि आप बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) ने भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए समय रहते आवेदन कर दें. यूनियन बैंक ने वेल्थ मैनेजर (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Bank Jobs 2025: 250 पदों पर होगी भर्ती

आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 है. समय रहते आवेदन कर लें. देर से आवेदन करने वालों के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती के माध्यम से कुल 250 पदों नियुक्ति होगी. 

Bank Jobs 2025: देखें आयु सीमा 

  • आवेदन करने की न्यूनतम आयु: 25 वर्ष
  • आवेदन करने की अधिकतम आयु: 35 वर्ष

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

Bank Jobs 2205: इस नौकरी के लिए योग्यता

उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान और विश्वविद्यालय से MBA, PGDM, PGDBM, PGDBA या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 3 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी होना अनिवार्य है.

Bank Jobs 2025: सैलरी और आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए SC / ST / PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 177 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये निर्धारित की गई है. उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी (Bank Jobs salary) के तौर पर 64820-2340(1)-67160-2680(10)-93960 रुपये भुगतान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- NIACL AO Result 2025: एनआईएसीएल ने जारी किया रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel