24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

IIT Placements 2024: टूट रहा सपना, घट रहा प्लेसमेंट, आईआईटी में टॉपर्स को भी नहीं मिल रही नौकरी, क्या है कारण?

IIT Placements 2024 in Hindi: देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में बीटेक छात्रों की प्लेसमेंट दर कम होती जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IIT Placements 2024 in Hindi: भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक आईआईटी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें देशभर के छात्र बड़ी मेहनत और लगन से प्रवेश लेते हैं और बीटेक की अलग-अलग शाखाओं में अपना करियर बनाते हैं और इस डिग्री को पास करने के बाद उन्हें अच्छा प्लेसमेंट पैकेज भी मिलता है, लेकिन देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में बीटेक छात्रों की प्लेसमेंट दर कम होती जा रही है. शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश किए गए ताजा आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। समिति ने इसे ‘चिंताजनक प्रवृत्ति’ करार दिया है.

IIT Placements 2024: भारत के सभी आईआईटी में प्लेसमेंट प्रतिशत में गिरावट आई है

भारत के 23 में से 22 आईआईटी में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 और 2023-24 के बीच प्लेसमेंट प्रतिशत में गिरावट देखी गई है. इनमें से आधे से ज्यादा संस्थानों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसका एकमात्र अपवाद आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी था, जहां प्लेसमेंट में वृद्धि हुई है.

IIT Placement Percentage 2024 in Hindi: पुराने और बड़े आईआईटी में प्लेसमेंट में गिरावट देखी गई है

आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली जैसे नामी संस्थानों में भी 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट आईआईटी धारवाड़ में दर्ज की गई, जहां प्लेसमेंट में 25 फीसदी तक की गिरावट आई.

IIT संस्थान2021-22 (%)2023-24 (%)गिरावट (%)
IIT मद्रास85.7173.2912.42
IIT बॉम्बे96.1183.3912.72
IIT कानपुर93.6382.4811.15
IIT दिल्ली87.6972.8114.88
IIT धारवाड़90.2065.5624.64

समिति ने इस गिरावट को ‘असामान्य’ बताया

संसदीय समिति ने प्लेसमेंट में इस गिरावट पर चिंता जताते हुए इसे ‘असामान्य’ बताया है. उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) में भी इसी तरह की प्रवृत्ति देखी है. समिति ने कई संभावित कारणों को सूचीबद्ध किया है जैसे कि छात्रों का उच्च शिक्षा को प्राथमिकता देना या स्टार्टअप की ओर रुख करना. हालांकि, उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उपाय करने का निर्देश दिया है ताकि भविष्य में स्थिति सामान्य हो सके और प्लेसमेंट फिर से बढ़ सकें.

प्लेसमेंट को प्रभावित करने वाले कारक

समिति का मानना ​​है कि प्लेसमेंट दरें बाजार की स्थितियों और उद्योग की जरूरतों से प्रभावित होती हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में कुछ आईआईटी में प्लेसमेंट में सुधार हुआ, लेकिन बाद के वर्षों में इसमें गिरावट आई. इससे यह स्पष्ट होता है कि आर्थिक स्थिति और उद्योग की मांग सीधे तौर पर प्लेसमेंट को प्रभावित कर रही है. संसदीय समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि –

  • उद्योग की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाना चाहिए.
  • छात्रों के लिए विशेष कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए.
  • नियोक्ताओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए.

यहां दी गई जानकारी शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति द्वारा दी गई है

पढ़ें: Success Story: IIMC-JNU की पढ़ाई छोड़ी, गांव में बना डाली अनोखी पाठशाला, जहां बच्चे फिल्म-संगीत से सीखते हैं!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel