5 Grammar Common Mistakes To Avoid: अंग्रेजी भारत में रहने वाले लोगों की दूसरी भाषा बन गई है. कई राज्यों में तो प्रमुखता से अंग्रेजी बोली (English Speaking) जाती है. लेकिन भारतीय जब अंग्रेजी बोलते हैं तो कई बार बहुत सी गलतियां करते हैं. ये गलतियां आमतौर पर ग्रामर (English Grammar) से जुड़ी होती हैं.
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अंग्रेजी बोलना, जिसकी पहली भाषा अंग्रेजी न हो काफी मुश्किल है. व्याकरण और शब्दावली में बहुत गलतियां होती हैं. अंग्रेजी बोलते हुए आमतौर पर लोग Verb, Tenses, Pronoun जैसी आम गलतियां (English Grammar Common Mistakes) करते हैं. ऐसे में आज जानेंगे वो 5 आम गलतियां जो आमतौर पर लोग अंग्रेजी बोलते हुए करते हैं.
खुद का इंट्रो देने में गलती
कई बार लोग खुद का इंट्रो देने में गलतियां करते हैं. वे दो Pronoun एक साथ इस्तेमाल कर देते हैं. उदाहरण के लिए-
Incorrect: Myself I am Shyam.
Correct: I am Shyam.
ऊपर वाले वाक्य में ‘Myself’ और ‘I’ का इस्तेमाल किया गया है. Myself Possessive Pronoun है. वहीं I Subject Pronoun है.
टेंस में गलती
आमतौर पर लोग Tense में गलतियां करते हैं क्योंकि बहुत से लोग इसमें कंफ्यूज हो जाते हैं. अंग्रेजी हमारे लिए सीखने वक्त थोड़ा नया होता है. ऐसे में हमें इसका कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए नहीं तो सिर्फ रटकर काम नहीं चलाया जा सकता.
Incorrect: I am having four brothers and three sisters.
Correct: I have four brothers and three sisters.
यहां पर स्थिति स्थायी है, जैसे कि भाई बहन उतने ही रहेंगे. ऐसे में Present continuous tense का नहीं होगा बल्कि simple present tense इस्तेमाल करना होता है.
He, She और It के साथ क्या लगाएं?
He, She और It के साथ Verb के कौन से फॉर्म का इस्तेमाल करना है, इसे लेकर ज्यादातर लोग कंफ्यूज रहते हैं. He, She, It के साथ do not नहीं, बल्कि does not का प्रयोग होता है.
Incorrect: He do not have a laptop.
Correct: He does not have a laptop.
Helping Verb का सही इस्तेमाल
अंग्रेजी बोलते (Daily English Speaking) या लिखते हुए ये ध्यान में रखना है कि सहायक क्रिया (Helping Verb) के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) का इस्तेमाल कैसे करना है. उदाहरण के लिए जब helping verb does पहले से प्रयोग हो रहा है, तो मुख्य verb have अपने base form में ही रहेगा.
Incorrect: Does she has a car?
Correct: Does she have a car?
अंग्रेजी में प्रश्न पूछते हुए बहुत से लोग करते हैं ये गलती
अंग्रेजी में प्रश्न पूछते हुए बहुत से लोग एक आम (English grammar Common Mistake) गलती करते हैं. यहां पेश हैं कुछ उदाहरण-
Incorrect: (Question) “Today office is there?” (Answer) “No office is not there. Today is Bharat bandh.”
Correct: (Question) “Is today a working day?” OR “Are we working today?” (Answer) “Yes we are working today or no we are not working today.”
यह भी पढ़ें- Excuse Me या Sorry? अंग्रेजी बोलते वक्त लोग अक्सर करते हैं ये गलती

