Government Job: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हाल ही में घोषणा की कि वह अपने अस्पतालों में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित करेगा. पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार जो साक्षात्कार तिथि पर 70 वर्ष से कम आयु के हैं और उनके पास एमबीबीएस योग्यता और आवश्यक इंटर्नशिप अनुभव है, वे 4 दिसंबर, 9 बजे से निम्नलिखित स्थानों पर इसमें भाग ले सकते हैं:
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, जगदलपुर
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, गुवाहाटी
ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, श्रीनगर
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, नागपुर
कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, भुवनेश्वर
हालांकि ये रिक्तियां छत्तीसगढ़, गुवाहाटी, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और ओडिशा स्थानों के लिए हैं, नियुक्ति के लिए देश के किसी भी हिस्से में सेवा करने का दायित्व होगा. नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी.
सैलरी- ₹75,000 तक रहेगी. संविदा आधार/नियुक्ति के आधार पर सीआरपीएफ में नियुक्ति की अवधि के दौरान कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.
वॉक-इन-इंटरव्यू में किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होते समय, उम्मीदवारों को दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी (डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र, आदि), सादे कागज में आवेदन, जिस पद के लिए आवेदन किया गया है उसका नाम लिखना होगा और पांच पासपोर्ट आकार की नवीनतम तस्वीरें लानी होंगी. सीआरपीएफ ने बताया कि साक्षात्कार के बाद मेडिकल जांच होगी.