39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

World Accreditation Day 2023: आज मनाया जा रहा है विश्व प्रत्यायन दिवस, जानें इस दिन का महत्व

World Accreditation Day 2023: विश्व प्रत्यायन दिवस (WAD) को पहली बार 2007 में अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (IAF) और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) दोनों की संयुक्त महासभा द्वारा स्वीकार किया गया था.

World Accreditation Day 2023:  विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day – WAD) हर साल 9 जून को मनाया जाता है. WAD की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (IAF) और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) के संयुक्त प्रयासों से हुई है. प्रत्यायन संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के कार्यान्वयन का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसका उद्देश्य व्यापार बढ़ाना और पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को दूर करने जैसे उद्देश्यों को पूरा करना है. यह एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन की सामान्य समग्र गुणवत्ता में भी सुधार करता है.

विश्व प्रत्यायन दिवस 2023: इतिहास

विश्व प्रत्यायन दिवस (WAD) को पहली बार 2007 में अंतर्राष्ट्रीय प्रत्यायन फोरम (IAF) और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला प्रत्यायन सहयोग (ILAC) दोनों की संयुक्त महासभा द्वारा स्वीकार किया गया था. विश्व प्रत्यायन दिवस का पहला उत्सव 9 जून 2008 को हुआ था.

भारत में विश्व प्रत्यायन दिवस

भारत में, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (Quality Council of India) द्वारा यह दिवस मनाया जाता है. इसके अलावा, भारत में ‘National Accreditation Board for Testing and calibration Laboratories’ और ‘National Accreditation Board for Certification Bodies’ द्वारा वेबिनार भी आयोजित किए जाते हैं.

क्या है क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (Quality Council of India)

  • भारतीय गुणवत्ता परिषद की स्थापना 1997 में हुई थी. QCI का मुख्य उद्देश्य देश में सभी

  • सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में गुणवत्ता मानकों को स्थापित करना है.

  • इसे नीदरलैंड मॉडल के आधार पर एक सार्वजनिक निजी भागीदारी के रूप में स्थापित किया गया था.

  • यह उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा स्थापित की गयी थी. QCI के प्रमुख प्रवर्तक CII (भारतीय उद्योग परिसंघ), FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें