UPSC Current Affairs: UPSC प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा अब बस एक महीने दूर है, और ऐसे में तैयारी के अंतिम चरण में करेंट अफेयर्स की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. हर साल यूपीएससी प्रीलिम्स में पूछे जाने वाले सवालों का एक बड़ा हिस्सा करेंट अफेयर्स से जुड़ा होता है. यदि आप भी परीक्षा की दौड़ में बने रहना चाहते हैं, तो यह समय है जब आपको महत्वपूर्ण घटनाओं, सरकारी नीतियों, अंतरराष्ट्रीय समझौतों, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और विज्ञान-तकनीक से जुड़े मामलों पर पूरी पकड़ बना लेनी चाहिए. इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा करेंट अफेयर्स से जुड़े संभावित सवाल, जिन्हें रट लेने से आपकी तैयारी को एक नई धार मिलेगी और आप परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ उतर सकेंगे.
1. हाल ही में किस देश ने COP30 से पहले “वैश्विक जलवायु परिषद” के गठन का प्रस्ताव रखा है?
Ans. ब्राजील
2. अप्रैल 2025 में, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के कितने वर्ष पूरे हुए है?
Ans. 10 वर्ष
3. हाल ही में किस राज्य पुलिस ने GP-DRASTI पहल शुरू करने की घोषणा की है?
Ans. गुजरात
4. किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा?
Ans. बिहार
5. हाल ही में किसने स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किया है?
Ans. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री
6. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम क्या है?
Ans. ‘स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य’
7. हाल ही में किस देश में 11वीं ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियों की बैठक आयोजित हुई है?
Ans. ब्राजील में
8. पानीपत का दूसरा युद्ध हिंदू सम्राट हेमू चंद्र विक्रमादित्य और किस मुगल शासक के बीच लड़ा गया था?
Ans. अकबर
9. हाल ही में कहां विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन हुआ है?
Ans. नई दिल्ली
10. अमेरिका ने चाइना पर कितने प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है ?
Ans. 104%