24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Interview में पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल, सही जवाब देने वाला ही बनता है Topper

GK Questions 2025: UPSC Interview एक ऐसा पड़ाव है जहां सिर्फ जानकारी नहीं बल्कि आत्मविश्वास और सही दृष्टिकोण मायने रखता है. ऐसे GK सवालों के जवाब देकर आप न केवल अपनी समझदारी साबित कर सकते हैं बल्कि टॉपर बनने की राह भी तय कर सकते हैं. याद रखें कि UPSC केवल जानने वालों का नहीं बल्कि समझने वालों का खेल है.

GK Questions 2025 in Hindi: अगर आपका सपना IAS या IPS बनने का है तो UPSC की परीक्षा सिर्फ एक परीक्षा नहीं बल्कि एक मिशन है. लाखों उम्मीदवार हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ वही उम्मीदवार टॉपर बनते हैं, जो न सिर्फ प्री और मेन्स पास करते हैं बल्कि इंटरव्यू में दिमाग और समझदारी से जवाब भी देते हैं. UPSC के इंटरव्यू यानि Personality Test में आपका ज्ञान, सोचने की क्षमता, और मानसिक संतुलन देखा जाता है. यहां जनरल नॉलेज (GK) और करंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो सीधे नहीं, बल्कि घुमा-फिराकर आपकी समझ को परखते हैं. GK Questions 2025 का यह ब्लाॅग आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग क्वैश्न और आंसर दे रहा है जिससे आपको अपनी तैयारी आसान करने में मदद मिलेगी.

UPSC इंटरव्यू में GK क्यों होता है जरूरी?

UPSC का इंटरव्यू केवल बुकिश नॉलेज नहीं देखता, बल्कि यह जांचता है कि उम्मीदवार देश-दुनिया के मामलों को कितनी गंभीरता से समझता है. GK सवालों के जरिए आपकी अवेयरनेस, सोचने की गति और प्रेजेंटेशन स्किल को जांचा जाता है.

GK Questions 2025: कुछ महत्वपूर्ण सवाल

प्रश्नउत्तर
ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता?हाथी
भारत का पहला AI-पावर्ड रेलवे स्टेशन कौन सा है?बेंगलुरु का सिटी रेलवे स्टेशन
सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?शुक्र
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सैलरी में कौन ज्यादा कमाता है?राष्ट्रपति
किस राज्य को भारत का ‘स्पाइस बाउल’ कहा जाता है?केरल

GK Questions 2025: क्यों पूछे जाते हैं सवाल?

  • कैंडिडेट का सोचने का तरीका देखना
  • कितनी जल्दी और लॉजिकल जवाब देता है यह परखना
  • दबाव में सोचने और मुस्कराने की क्षमता देखना
  • सिर्फ ज्ञान नहीं, व्यवहारिक समझ की परीक्षा.

यह भी पढ़ें- Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, सारा और सना की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

कैसे करें GK की तैयारी?

  • करंट अफेयर्स रोज पढ़ें – न्यूजपेपर, करंट अफेयर्स मैगजीन और वेबसाइट्स फॉलो करें
  • Static GK को मजबूत करें – भारत का संविधान, इतिहास, भूगोल और विज्ञान की बेसिक जानकारी पक्की करें
  • मॉक इंटरव्यू में हिस्सा लें – इससे आत्मविश्वास बढ़ता है
  • समाचारों के पीछे की वजहें जानें – सिर्फ खबर नहीं, उसका एनालिसिस भी समझें.

नोट- GK Questions 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और ट्रेंड्स के अनुसार हैं. इन सवालों को लेकर यूपीएससी में पूछे जाने की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

SSC पेपर लीक

SSC पेपर लीक या गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub