1. हाल ही में किस IIT संस्थान ने एशिया की पहली वैश्विक हाइपरलूप प्रतियोगिता की मेजबानी की है?
Ans. आईआईटी मद्रास
2. हाल ही में वियतनाम की संसद ने किस देश के साथ 8 बिलियन डॉलर के रेल संपर्क को मंजूरी दी है?
Ans. चीन
3. हाल ही में RBI ने सिटीबैंक पर कितने लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
Ans. 39 लाख रुपये
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला हरित बजट प्रस्तुत किया गया है?
Ans. राजस्थान
5. हाल ही में किस मंत्रालय ने बैराइट, फेल्सपर, अभ्रक और क्वार्द्ज को प्रमुख खनिजों के रूप में वर्गीकृत किया है?
Ans. खान मंत्रालय
6. हाल ही में किसने दिल्ली में पहले SOUL सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7. हाल ही में किस तारीख को ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ मनाया गया है?
Ans. 20 फरवरी
8. हाल ही में कहां पहली बार ट्रांसजेंडर्स का पहला अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
Ans. अजमेर
9. हाल ही में संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है?
Ans. अनुच्छेद 356
10. हाल ही में किस राज्य ने औषधीय और औद्योगिक उपयोग के लिए भांग की खेती का पायलट अध्ययन शुरू किया है?
Ans. हिमाचल प्रदेश
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
Also Read: Success Story: राशन दुकानदार की बेटी बनी पायलट, सपनों की उड़ान के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन