Longest Time In Space: भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अब तक के 634वें अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. उन्होंने 28 घंटे की यात्रा के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कदम रखा और वहां से भारत को संदेश भी भेजा. हालांकि यह एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक किस एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताए हैं?
अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताने वाले एस्ट्रोनॉट्स
- ओलेग कोनोनेंको (रूस) – ओलेग कोनोनेंको ने अब तक 5 अंतरिक्ष यात्राओं में हिस्सा लिया है और वे कुल 1110 दिन अंतरिक्ष में बिता चुके हैं. वे अब तक के सबसे लंबे समय तक स्पेस में रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं.
- गेनाडी पडाल्का (रूस) – उन्होंने भी 5 मिशन में हिस्सा लिया और 878 दिन अंतरिक्ष में बिताए.
- सर्गेई क्रियालेव (रूस) – वे 6 बार स्पेस गए और कुल 803 दिन अंतरिक्ष में रहे.
- एलेक्जेंडर कालेरी (रूस) – 5 सफल मिशनों के दौरान उन्होंने 769 दिन स्पेस में बिताए.
- पैगी एनेट व्हिट्सन (अमेरिका) –अमेरिका की यह महिला एस्ट्रोनॉट 4 मिशनों में हिस्सा ले चुकी हैं और 675 दिन अंतरिक्ष में बिता चुकी हैं.
- फ्योडोर युर्चिखिन (रूस) – उन्होंने 672 दिन स्पेस में बिताए हैं.
- यूरी मैलेनचेंको (रूस) – वे भी कई मिशनों का हिस्सा रहे हैं और स्पेस में शादी करने वाले पहले व्यक्ति भी बने.
Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?