UPSC IFS Main Exam 2024 Interview Schedule Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी है. पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) दौर 21 अप्रैल 2025 को शुरू होगा और 2 मई, 2025 को समाप्त होगा. इंटरव्यू प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 370 उम्मीदवारों की पर्सनैलिटी टेस्ट (पीटी) अनुसूची, उनके रोल नंबर, तिथि और इंटरव्यू के सेशन को दर्शाते हुए 21 अप्रैल 2025 से 02 अप्रैल 2025 तक नीचे दी गई है. पूर्वाह्न सत्र (Forenoon Session) के लिए रिपोर्टिंग समय 09:00 बजे और दोपहर सत्र के लिए 13:00 बजे है.
जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड (UPSC IFS Main Exam in Hindi)
इंटरव्यू के लिए कुल 370 उम्मीदवारों को चुना गया है. इन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. नोटिस में कहा गया है, इन 370 उम्मीदवारों के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- SSC MTS Final Answer Key Released: एसएससी एमटीएस और हवलदार फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे देखें
UPSC IFS Main Exam 2024 Interview Schedule: कैसे जांचें?
इंटरव्यू पीडीएफ प्रारूप में प्रकाशित किया गया है जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर और उन्हें किस समय और तारीख को परीक्षा में शामिल होना है तो वह इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- चरण 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- चरण 2 – ‘नया क्या है’ सेक्शन पर जाएं
- चरण 3 – पेज पर यूपीएससी आईएफएस साक्षात्कार शेड्यूल (UPSC IFS Main Exam 2024 Interview) नोटिस पर क्लिक करें
- चरण 4 – पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा
- चरण 5 – अपना रोल नंबर खोजें और शेड्यूल नोट करें
- चरण6 – भविष्य के संदर्भ के लिए पेज का प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें.
यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, यहां देखें कब आएगा रिजल्ट