UCEED 2026 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे की ओर से आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड) वर्ष 2026 में कब आयोजित होगी, इसकी तिथि जारी कर दी गयी है. आईआईटी बॉम्बे की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी, 2026 को किया जायेगा. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अक्तूबर, 2025 से शुरू होगा. आप अगर इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो यूसीड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बीडेस में मिलेगा एडमिशन
यूसीड 2026 की रैंक के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, रुड़की एवं जबलपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम) के बैचलर ऑफ डिजाइन ( बीडेस) प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इन संस्थानों से बीडेस करने वाले प्रोडक्ट डिजाइन, इंट्रैक्शन डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, एनिमेशन डिजाइन आदि क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. आईआईटी बॉम्बे चार वर्षीय बैचलर कोर्स के अलावा पांच वर्षीय डुअल डिग्री बीडेस+एमडेस प्रोग्राम भी संचालित करता है.
यूसीड देने के लिए जरूरी योग्यता
ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट व ह्यूमैनिटीज में से किसी भी स्ट्रीम में वर्ष 2025 में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है या 2026 में बारहवीं की परीक्षा देने वाले हैं, आवेदन कर सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार अधिकतम दो बार ही यूसीड दे सकता है. अधिक जानकारी के लिए आपको 1 अक्तूबर, 2025 को आईआईटी बॉम्बे की ओर से जारी किया जाने वाला इंफॉर्मेशन ब्रोशर का इंतजार करना होगा. यूसीड की वेबसाइट https://www.uceed.iitb.ac.in/2025/ से हासिल कर सकते हैं पूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें : Career Guidance : आर्किटेक्चर में करें भविष्य का निर्माण

