16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

STET Exam: आज से STET के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल

STET Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. आज से इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की सभी डिटेल हासिल कर सकते हैं.

STET Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट दिया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर 2025 तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में होगा और रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया जाएगा.

STET Exam Date: कब होगी परीक्षा?

STET परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा. इसके बाद बोर्ड 1 नवंबर को परिणाम घोषित करेगा.

STET Exam Pattern: परीक्षा का पैटर्न

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 100 प्रश्न विषय आधारित होंगे, जबकि 50 प्रश्न शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से संबंधित होंगे. परीक्षा की कुल अवधि ढाई घंटे होगी.

पेपर-1 (माध्यमिक कक्षाओं के लिए) : इसमें 16 विषय शामिल होंगे जैसे हिंदी, सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, बंगला, मैथिली, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य.

पेपर-2 (उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए) : इसमें 29 विषयों की परीक्षा होगी, जिनमें हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, मगही, अरबी, फारसी, बंग्ला, मैथिली, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि और संगीत शामिल हैं.

STET Exam Application Fees: आवेदन शुल्क

जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस : एक पेपर के लिए 960 रुपये, दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये.

एससी/एसटी/पीएच : एक पेपर के लिए 760 रुपये, दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये.
भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही होगा.

STET Eligibility: योग्यता और आयु सीमा

  • अभ्यर्थी का स्नातक पास होना अनिवार्य है.
  • साथ ही संबंधित विषय में बीएड डिग्री भी जरूरी है.
  • आयु सीमा- पुरुषों के लिए 21 से 37 वर्ष.
  • महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष.

यह भी पढ़ें- एलआईसी की भर्ती परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel