SSC Protest 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में लगातार गड़बड़ियों को लेकर छात्रों का गुस्सा चरम पर है. यही कारण है कि हजारों की संख्या में अभ्यर्थी दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन (SSC Protest 2025) में केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर से छात्र शामिल हुए हैं. छात्रों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और बार-बार की गड़बड़ियों से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है.
SSC Protest के बाद बदली परीक्षा की तारीख
हाल ही में छात्रों SSC Protest के बाद SSC CGL Exam 2025 को स्थगित कर दिया गया था. यह निर्णय भले ही आयोग की ओर से लिया गया हो लेकिन इससे लाखों उम्मीदवारों की तैयारी और समय पर असर पड़ा है. परीक्षा की नई तारीख अभी घोषित नहीं हुई है जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अनुमान है कि SSC CGL 2025 परीक्षा सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में कराई जा सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
SSC CHSL 2025 पर टिकी उम्मीदें
अब सभी की निगाहें SSC CHSL Exam 2025 पर टिकी हुई हैं. SSC Calendar 2025 के अनुसार यह परीक्षा 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जानी है. उम्मीदवारों का मानना है कि अगर यह परीक्षा समय पर होती है तो इससे उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन प्रदर्शन और गड़बड़ियों के बीच इसे भी लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. छात्र चाहते हैं कि आयोग साफ और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ परीक्षाएं आयोजित करे ताकि किसी को दोबारा परेशानी का सामना न करना पड़े.
SSC CGL के स्थगन के बाद अब CHSL परीक्षा ही उनकी उम्मीद का सहारा है. SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जून से 18 जुलाई 2025 तक जारी थी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3131 पदों पर भर्तियां होनी हैं.
यह भी पढ़ें: मीम मास्टर बने SSC Protest पार्टनर, छात्रों संग सड़क पर उतरे इन्फ्लुएंसर अशब अहमद
यह भी पढ़ें: पेपर नहीं, सिस्टम फेल है…, रामलीला मैदान में छात्रों का फूटा गुस्सा! जानें क्या हैं वो 10 मांगें जिसके लिए सड़क पर

