8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC GD Constable 2026: करेक्शन फॉर्म एक्टिव, आवेदन में गलती सुधारने का आखिरी मौका

SSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल करेक्शन फॉर्म 2026 उन कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छा अवसर है, जिन्होंने आवेदन फॉर्म में कोई गलती कर दी है. इस करेक्शन विंडो के जरिए कैंडिडेट्स अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, केटेगरी और एग्जाम सेंटर जैसी जानकारियों को समय रहते सही कर सकते हैं.

SSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल करेक्शन फॉर्म 2026 उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026 के ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की गलती कर दी है. कई बार आवेदन करते समय कैंडिडेट्स अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, केटेगरी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन या एग्जाम सेंटर जैसी डिटेल्स में कोई गलती कर देते हैं, जिसे सुधारना बहुत जरूरी होता है. इसीलिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर करेक्शन विंडो खोला है ताकि कैंडिडेट्स फिर से आवेदन कर सकते हैं.

SSC GD Constable 2026 के लिए करेक्शन फॉर्म 10 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है. आवेदन करने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2026 तक है. इस भर्ती के माध्यम से GD कांस्टेबल के पोस्ट में 25,487 पदों पर भर्तियां होगी. एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 की परीक्षा फरवरी सेअप्रैल 2026 के बीच हो सकती है.

SSC GD Constable 2026: ऐसे करें आवेदन फॉर्म में करेक्शन

  • सबसे पहले SSC के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर Correction of Application Form या Application Correction Window लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद My Application या Edit Application सेक्शन में जाएं.
  • अब अपने फॉर्म में गलतियों को ठीक कर सकते हैं.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद करेक्शन फीस का भुगतान करें.
  • लास्ट में करेक्शन पेज को डाउनलोड कर लें.

SSC GD Constable 2026: योग्यता और आयु सीमा

जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. कुछ पदों के लिए विशेष अनुभव (Experience) भी मांगा जाता है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 23 साल तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी.

SSC GD Constable Correction Form 2026 Notice Check Here

SSC GD Constable की सैलरी

जीडी कांस्टेबल पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 3 के तहत सैलरी मिलेगी. पे लेवल 3 की 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह मिलेगी. सैलरी रिलेटेड और अन्य डिटेल्स जानने के लिए कैंडिडेट्स SSC के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2026: डीआरडीओ में इस भर्ती के लिए बढ़ गई डेट, तुरंत करें अप्लाई

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel