SSC Exam Calendar 2025 in Hindi: स्टाफ चयन आयोग (SSC) ने जून 2025 में होने वाली कुछ प्रमुख विभागीय परीक्षाओं की आधिकारिक तारीखों की घोषणा कर दी है. आयोग ने एक टेंटेटिव परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, जिसमें तीन मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा.
परीक्षाओं का आयोजन कब? (SSC Exam Calendar 2025)
यह परीक्षाएं उन सरकारी कर्मचारियों के लिए होती हैं जो विभागीय प्रमोशन या पदोन्नति के लिए योग्य बनना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं और भविष्य की तैयारी कर सकते हैं. परीक्षाओं का आयोजन एक ही दिन यानी 15 जून 2025 (रविवार) को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस में 10 हजार पोस्ट पर नौकरी, कल तक आवेदन का मौका
जून 2025 में होने वाली SSC परीक्षाएं
- JSA/LDC ग्रेड परीक्षा 2024 (केवल DOPT के लिए): जूनियर सचिवालय सहायक / लोअर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए विभागीय परीक्षा
- SSA/UDC ग्रेड परीक्षा 2024 (केवल DOPT के लिए): सीनियर सेकरेटेरिएट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए
ASO ग्रेड परीक्षा 2022-2024: असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद के लिए विभागीय परीक्षा.
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
SSC परीक्षा कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें?
SSC की आगामी परीक्षाओं की तारीखें जानने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर “नोटिस बोर्ड” या “Notice Board” सेक्शन में जाएं
- वहां “एग्जाम सेक्शन” या “Exam Schedule” पर क्लिक करें
- परीक्षा कैलेंडर PDF फॉर्मेट में अपने आप डाउनलोड हो जाएगा
- भविष्य में उपयोग के लिए इसे सेव कर लें या प्रिंट निकाल लें.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (SSC Exam Calendar 2025)
SSC ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें, ताकि किसी भी नए नोटिफिकेशन या बदलाव की जानकारी समय पर मिल सके. परीक्षा केंद्र, प्रवेश पत्र (Admit Card), और रिजल्ट जैसी सभी अपडेट्स यहीं प्रकाशित की जाती हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां देखें