19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CHSL Admit Card: 30 लाख युवाओं को है एडमिट कार्ड का इंतजार, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CHSL Admit Card Latest Update: SSC CHSL की इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों अलग-अलग पद भरे जाते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 8 सितंबर से 18 सितंबर तक परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी. लेकिन अपने निर्धारित समय पर ये परीक्षा नहीं हो पाई. ऐसे में आइए जानते हैं कि परीक्षा की नई तारीख और इसके लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे.

SSC CHSL Admit Card Latest Update: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 8 सिंतबर 2025 से लेकर 18 सितंबर 2025 तक निर्धारित था. लेकिन निर्धारित समय पर ये परीक्षा नहीं हो पाई. लाखों अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के नए शेड्यूल का इंतजार है. हालांकि, अभी तक SSC की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद ये जताई जा रही है कि वर्तमान में चल रही है SSC CGL परीक्षा के बाद इस परीक्षा पर किसी भी तरह का अपडेट जारी किया जाएगा. 

SSC CHSL Vacancy: 3131 पदों पर होगी भर्ती 

SSC CHSL की इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में और कार्यालयों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) /जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉर्टिंग असिस्टेंट), (डाटा इंट्री ऑपरेटर) आदि के पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के तहत करीब 3131 पदों पर नियुक्ति होगी. 

SSC CHSL Recruitment: करीब 30 लाख अभ्यर्थी ने किया है आवेदन

इस भर्ती के लिए हर साल लाखों की संख्या में आवेदन करते हैं. वहीं इस वर्ष SSC CHSL भर्ती के लिए देशभर में करीब 30.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में इन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तारीख के ऐलान का इंतजार है.

SSC CHSL Admit Card 2025 Steps To Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड  

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर “Admit Cards” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • SSC CHSL (10+2) Tier-1 परीक्षा के लिए Admit Card डाउनलोड लिंक चुनें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड भरें.
  • अब Submit / Download Admit Card बटन दबाएं.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे तुरंत डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें. 

यह भी पढ़ें- SSC MTS Admit Card: 20 सितंबर से है परीक्षा, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel