19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSSB Exam Guidelines: सिर्फ फोन ही नहीं, अब घड़ी पर भी बैन, कपड़े में ये पहन लिया तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

RSSB Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कड़े दिशा-निर्देश का पालन करना होगा. यहां देखें पीरक्षा के लिए गाइडलाइंस और ड्रेस कोड.

RSSB Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 24.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ग्रुप डी की इस भर्ती के तहत 53749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों को इसका पालन करना होगा. 

RSSB 4th Grade Exam Guidelines: परीक्षा दिशा निर्देश एवं नियम

RSSB 4th Grade Exam Guidelines: परीक्षा दिशा निर्देश एवं नियम इस प्रकारा हैं-

महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को जींस पहनकर आनुमति (RSSB Exam Dress Code) नहीं है. वहीं वे शर्ट (फुल या हाफ स्लीव), टी शर्ट, पैंट, कुर्ता पायजामा पहनकर आ सकते हैं. वहीं महिलाएं अभ्यर्थियों को सलवार सूट, साड़ी, कुर्ती (फुल या हाफ स्लीव) पहनने की अनुमति है. वहीं महिलाओं को विशेष रूप से चमकीले या भारी डिजाइन वाले परिधान, बड़े गहने पहनने से मना किया है. धार्मिक प्रतीक चिन्ह पहनने पर आपत्ति नहीं है.

क्या-क्या बैन है? 

परीक्षा के समय घड़ी (watch) पूरी तरह से वर्जित है. अभ्यर्थी घड़ी पहन कर परीक्षा हॉल में नहीं प्रवेश कर पाएंगे. इसके साथ ही किसी भी तरह के गैजेट पर बैन है. वहीं मफलर, चश्मा, घूप का चश्मा इन सब पर बैन है.

फ्री यात्रा

परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा सार्वजनिक परिवहन या परीक्षा-प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मार्गों पर लागू होगी.

एंट्री समय

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा. प्रवेश बंद होने के समय के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.

फोटो ID और एडमिट कार्ड

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड या फोटो ID के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी.

प्रश्न पत्र अपने साथ नहीं लेकर जाएंगे

परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र अपने साथ नहीं ले जाने की अनुमति होगी. यह नियम परीक्षा गोपनीयता बनाए रखने के लिए है.

फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच होगी

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की फोटो एडमिट कार्ड में दी गई फोटो को सॉफ्टवेयर-आधारित सत्यापन द्वारा मिलान किया जाएगा. किसी तरह का मिलान न होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

हर प्रश्न के 5 विकल्प

परीक्षा के प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प (options) होंगे. अभ्यर्थी को दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनना होगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Teacher Bharti: 6500 शिक्षकों की भर्ती के लिए आज आखिरी मौका, देखें डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel