RRB Group D Exam City Slip 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा की नई तारीखों और साथ ही सिटी स्लिप व एडमिट कार्ड पर अपडेट जारी किया जाएगा. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये अपडेट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज RRB Group D की भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी की जा सकती है.
विवाद सुलझने से कैंडिडेट्स को राहत
दरअसल, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती (RRB Group D Vacancy) को लेकर विवाद चल रहा था, जिस वजह से परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई थी. पहले 17 नवंबर 2025 से परीक्षा शुरू होने वाली थी. हालांकि, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने पात्रता विवाद को सुलझा लिया है. वहीं अब परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होगी. परीक्षा के लिए जल्द ही सिटी स्लिप जारी किया जाएगा.
RRB Group D Exam Date: 17 नवंबर को होने वाली थी परीक्षा
RRB की ग्रुप डी की परीक्षा 17 नवंबर 2025 को तय की गई थी. लेकिन इस विवाद के कारण बाद में पोस्टपोन कर दी गई. परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 10 दिन पहले जारी किया जाता है ताकि कैंडिडेट्स को परीक्षा शहर का आईडिया हो जाए. वहीं अब विवाद सुलझने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथि और सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड जैसी जानकारी शेयर की जाएगी.
RRB Group D Exam City Slip 2025 Steps to Download: कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप?
- सबसे पहले अपने रीजन की RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाकर Login / Candidate Login वाले सेक्शन में जाएं.
- अपना Registration Number और Date of Birth डालकर लॉग-इन करें.
- लॉग-इन होने के बाद आपको “City Intimation Slip 2025” का ऑप्शन दिखाई देगा.
- उस लिंक पर क्लिक करें और अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें.
- स्लिप में दिए सभी विवरण चेक करें और आवश्यकता हो तो उसका प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें- IBPS RRB PO का एडमिट कार्ड जारी, ibps.in पर करें डाउनलोड

