NEET UG 2025 Correction Window Open: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 9 मार्च को आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. जिन विद्यार्थियों ने NEET के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है. आज 9 मार्च को, NTA ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. यह सुधार विंडो 11 मार्च रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी. उम्मीदवार NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने डिटेल्स को वेरिफाई करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक सुधार कर लें. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए, उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे 11 मार्च रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर लें.
इन चीजों में कर सकते है सुधार
उम्मीदवार केवल अपने पिता का नाम और योग्यता/व्यवसाय या माता का नाम और योग्यता/व्यवसाय—इनमें से किसी एक में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा वे अपनी शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12), श्रेणी (कैटेगरी), उप-श्रेणी/दिव्यांगता स्थिति, पात्रता राज्य, हस्ताक्षर और NEET UG में किए गए प्रयासों की संख्या में भी संशोधन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले
कब होगी नीट यूजी 2025 की परीक्षा?
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जो एक ही पाली में संपन्न होगी. साथ ही, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, NEET UG 2025 का परिणाम 14 जून 2025 तक घोषित किया जा सकता है.
आवेदन पत्र में सुधार के लिए इन प्रक्रिया का पालन करें
सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें
NEET 2025 का आवेदन पत्र खोलें.
जरूरत के अनुसार आवेदन पत्र में बदलाव करें
बदलाव सेवा करें और सबमिट पर क्लिक करें
भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- UPPSC PCS Mains Exam: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई