13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE And GATE Difference: जेईई या गेट? जानिए कौन सी परीक्षा है ज्यादा टफ 

JEE And GATE Difference: भारत में जेईई और गेट परीक्षा का काफी क्रेज है. साइंस- मैथ्स वाले स्टूडेंट्स इस परीक्षा को देते हैं. हालांकि, आम लोगों के बीच इस परीक्षा को लेकर काफी कंफ्यूजन है कि आखिर जेईई और गेट परीक्षा में अंतर क्या है, दोनों एक दूसरे से अलग कैसे हैं. ऐसे में आइए, जानते हैं इन सवालों के जवाब.

JEE And GATE Difference: 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+ मैथ्स) को लेकर पढ़ने वाले मैक्सिमम स्टूडेंट इंजीनियरिंग या इस तरह के कोर्स में एडमिशन लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जेईई और गेट परीक्षा में क्या अंतर है? अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि जेईई और गेट परीक्षा में क्या अंतर है? साथ ही जानेंगे कि इन दोनों परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है. 

JEE Exam: क्या है जेईई परीक्षा? 

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो बीटेक, बीई और बीआर्क जैसे यूजी कोर्सेज के लिए भारत में आयोजित की जाती है. जेईई परीक्षा दो फेज में होती है, JEE Mains और JEE Advanced. इस परीक्षा के जरिए देश के कई संस्थान जैसे कि NIT, IIT में एडमिशन मिलता है. जेईई परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है. जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट को IIT मिलता है. वहीं केवल जेईई मेन्स में स्कोर करने वाले को NIT मिलता है. 

JEE Eligibility: क्या है एलिजिबिलिटी? 

IIT JEE परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का पीसीएम विषय से 12वीं में पास होना जरूरी है. इस परीक्षा में उम्र और अटेंप्ट की लिमिट है. जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा आप 12वीं पास करने के बाद लगातार 3 सालों तक दे सकते हैं. वहीं जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा12वीं पास करने के बाद लगातार 2 साल तक दे सकते हैं. जेईई मेन्स परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है. वहीं जेईई एडवांस के लिए अधिकतम आयु सीमा तय की गई है. 

GATE Exam: क्या है गेट परीक्षा? 

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) भी एक नेशनल लेवल का एग्जाम है. ये एग्जाम भी इंजीनियरिंग की फील्ड के लिए है. लेकिन इसका आयोजन MTech, ME या PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है. IITs, NITs और IISc जैसे संस्थान में एडमिशन के लिए गेट परीक्षा आयोजित की जाती है. इसके साथ इस परीक्षा को पास करने के बाद विभिन्न सरकारी विभाग और PSUs जैसे कि ONGC, NTPC और IOCL में नौकरी के मौके भी मिलते हैं. 

GATE Eligibility: एलिजिबिलिटी 

GATE परीक्षा के लिए वे अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग, साइंस या इससे जुड़े विषय में अपनी बैचलर डिग्री पूरी की है. वहीं गेट परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

Is JEE Tough or GATE: कौन सी परीक्षा है टफ?  

आमतौर पर देखें अगर तो गेट परीक्षा को जेईई परीक्षा से ज्यादा टफ माना जाता है. गेट परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के लिए है. ऐसे में इसका सिलेबस भी डीप और टफ होता है. साथ ही ब्रांच के अनुसार, सवाल भी टफ पूछे जाते हैं. फिर भी जेईई परीक्षा को गेट परीक्षा की तुलना में ज्यादा टफ माना जाता है. इसका कारण है कॉम्पिटिशन और कॉन्सेप्चुअली टफ होना.

यह भी पढ़ें- JEE Main Exam 2026 में चाहिए पूरे मार्क्स? ऐसे करें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel