21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GATE Exam Last Date: छात्रों के लिए बड़ी खबर! अब लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें आवेदन

GATE Exam Last Date: गेट परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं अब लेट फीस के साथ अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. सभी कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ 13 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले लेट फीस के साथ अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर 2025 थी. 

GATE Exam Last Date: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अगले साल होने वाली गेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है. गेट परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं अब लेट फीस के साथ अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. इस बार IIT Guwahati की ओर से परीक्षा कंडक्ट कराई जा रही है. वहीं अब लेट फीस के साथ अप्लाई करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. सभी कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ 13 अक्टूबर (GATE 2026 Registration Date) तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले लेट फीस के साथ अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर 2025 थी. 

GATE 2026 Application Fees: आवेदन शुल्क 

गेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए आपको फीस देनी होगी. ये फीस सभी के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है. फीस ऑनलाइन तरीके से ही जमा होगी. 

  • महिला, SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए- 1500 रुपये (प्रति टेस्ट पेपर)
  • अन्य सभी उम्मीदवारों (विदेशी नागरिकों सहित) के लिए- 2500 रुपये (प्रति टेस्ट पेपर)

GATE Eligibility: क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन? 

GATE परीक्षा के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज के ग्रेजुएट या फाइनल ईयर के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. 

GATE Exam Dates: कब होगी परीक्षा?  

GATE 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट 19 मार्च 2026 को घोषित किया जाएगा. 

How to Apply for GATE 2026: कैसे करें अप्लाई? 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें. 
  • लॉगिन करने के बाद GATE 2026 फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें. 

यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel