GATE Exam Form Correction: गेट परीक्षा के फॉर्म में सुधार के लिए IIT Guwahati ने करेक्शन विंडो खोल दी है. प्रक्रिया अभी जारी है. फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2025 है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि फॉर्म में कौन-कौन सी जानकारी में सुधार कर सकते हैं.
GATE Exam Form Correction: फॉर्म में कौन-कौन सी जानकारी में सुधार कर सकते हैं?
- नाम
- जन्मतिथि
- परीक्षा शहर
- पेपर विकल्प
- लिंग
- श्रेणी
How to do Correction in GATE Exam Form: कैसे करें गेट परीक्षा के फॉर्म में सुधार?
- सबसे पहले GATE की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
- लॉगिन सेक्शन में जाकर Enrollment ID और Password डालें.
- अब Application Form Correction लिंक पर क्लिक करें.
- जहां बदलाव करना है (जैसे नाम, कैटेगरी, एग्जाम सिटी आदि) वहां सही जानकारी भरें.
- बदलाव करने के बाद Preview में सारी जानकारी दोबारा जांच लें.
- अगर कोई अतिरिक्त फीस लगती है, तो उसे ऑनलाइन भुगतान करें.
- आखिर में Submit पर क्लिक करें और फाइनल करेक्शन की कॉपी डाउनलोड कर लें.
GATE Exam Pattern: गेट परीक्षा पैटर्न
GATE 2026 में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे-
- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
- बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ)
- संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT)
MCQ में, चार विकल्पों में से केवल एक ही सही होता है, जबकि MSQ में, एक या अधिक विकल्प सही हो सकते हैं.
GATE Exam FAQs: गेट परीक्षा सवाल जवाब
गेट परीक्षा क्या है?
गेट (GATE) एक नेशनल लेवल परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और साइंस ग्रेजुएट्स के लिए आयोजित की जाती है.
गेट का फुल फॉर्म क्या है?
GATE का फुल फॉर्म है, Graduate Aptitude Test in Engineering.
गेट के बाद नौकरी मिलती है क्या?
हां, गेट स्कोर के आधार पर PSU कंपनियों और सरकारी विभागों में नौकरी मिल सकती है.
गेट की फीस कितनी होती है?
जनरल/OBC के लिए 1800 रुपये और SC/ST/PwD/महिला उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये फीस होती है. हालांकि, इसमें साल दर साल बदलाव हो सकते हैं.
गेट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
हर साल कटऑफ अलग होता है, आमतौर पर 25–35 अंकों के बीच क्वालिफाइंग मार्क्स रहते हैं.
Gate Score कितने साल तक वैलिड रहता है?
GATE स्कोर तीन साल तक वैध रहता है.
गेट क्वालिफाइड की सैलरी कितनी होती है?
गेट क्वालिफाइड उम्मीदवारों को PSU में 60,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
क्या मुझे गेट के बाद नौकरी मिल सकती है?
हां, गेट स्कोर के आधार पर कई सरकारी और निजी सेक्टर में भर्ती होती है.
गेट एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?
गेट परीक्षा देने की कोई सीमा नहीं है, आप इसे कितनी भी बार दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- NEET SS के लिए आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया, इन स्टेप की मदद से करें Apply

