GATE Correction Window Last Date: गेट परीक्षा के लिए अप्लाई किया है तो आपके लिए काम की जानकारी है. IIT गुवाहाटी ने आज यानी कि 4 नवंबर को आवेदन में सुधार करने की लास्ट डेट फिक्स की थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर, 2025 कर दिया गया है. आवेदन सुधार विंडो GATE 2026 की आधिकारिक वेबसाइट, यानी gate2026.iitg.ac.in पर उपलब्ध है.
GATE Application Form: गेट फॉर्म में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं?
- नाम
- जन्मतिथि
- परीक्षा शहर
- पेपर विकल्प
- लिंग
- श्रेणी
GATE Exam Pattern: गेट परीक्षा पैटर्न
GATE 2026 में तीन प्रकार के प्रश्न होंगे, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT). MCQ में, चार विकल्पों में से केवल एक ही सही होता है, जबकि MSQ में, एक या अधिक विकल्प सही हो सकते हैं. NAT प्रश्नों के लिए, उम्मीदवारों को वर्चुअल कीपैड का उपयोग करके अपना उत्तर मैन्युअल रूप से दर्ज करना होगा.
GATE Correction Window: कैसे करें गेट परीक्षा के फॉर्म में सुधार?
- सबसे पहले GATE की ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
- लॉगिन सेक्शन में जाकर Enrollment ID और Password डालें.
- अब Application Form Correction लिंक पर क्लिक करें.
- जहां बदलाव करना है (जैसे नाम, कैटेगरी, एग्जाम सिटी आदि) वहां सही जानकारी भरें.
- बदलाव करने के बाद Preview में सारी जानकारी दोबारा जांच लें.
- अगर कोई अतिरिक्त फीस लगती है, तो उसे ऑनलाइन भुगतान करें.
- आखिर में Submit पर क्लिक करें और फाइनल करेक्शन की कॉपी डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- CAT एडमिट कार्ड अब 5 नहीं, 12 नवंबर को होगा जारी, IIM ने जारी किया नोटिस

