CSIR UGC NET Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC नेट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 27 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. CSIR UGC NET परीक्षा उन कैंडिडेट्स की पात्रता तय करती है, जो JRF और लेक्चररशिप के लिए अप्लाई करते हैं.
CSIR UGC NET Exam: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
CSIR UGC NET परीक्षा 18 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी.
CSIR UGC NET Eligibility: अप्लाई करने के लिए चाहिए ये योग्यता
- ऐसे कैंडिडेट्स जो अपनी मास्टर डिग्री या समकक्ष कोर्स कर रहे हैं
- जो मास्टर डिग्री के अंतिम साल में हैं
- सामान्य/अनारक्षित/सामान्य-ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के वो कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किए हों. (OBC नॉन क्रीमि लेयर, SC, ST, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए 50% अंक तय किया गया है)
- जिन्होंने मास्ट्रस की परीक्षा दे दी है लेकिन अभी रिजल्ट वेटिंग में है
CSIR UGC NET How To Apply: कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर CSIR NET रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
CSIR UGC NET Application Fees: आवेदन शुल्क
- सामान्य- 1150 रुपये
- सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल)- 600 रुपये
- एससी/एसटी- 325 रुपये
- दिव्यांग- 325 रुपये
- थर्ड जेंडर- 325 रुपये
यह भी पढ़ें- 132 शहरों में इस डेट को होगी CTET की परीक्षा, CBSE ने जारी किया नोटिस

