16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB Exam: इंटर परीक्षा के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, देखें अन्य डिटेल 

BSEB Exam Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सत्र 2025-27 में इंटर (कक्षा 11वीं) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2025 है. यहां देखें महत्वपूर्ण डेट्स. ध्यान रहे, समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लें. बाद में किसी भी तरह के संशोधन व परिवर्तन करने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी.

BSEB Exam Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सत्र 2025-27 में इंटर (कक्षा 11वीं) में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीखें घोषित कर दी हैं. जो छात्र 11वीं में दाखिला ले रहे हैं, वे 21 सितंबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. समिति ने स्पष्ट किया है कि केवल निर्धारित सीटों पर नामांकित नियमित और स्वतंत्र कोटि के सही अभ्यर्थियों का ही सूचीकरण किया जाएगा. बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि इस प्रक्रिया में किसी तरह की चूक या त्रुटि न हो, क्योंकि बाद में किसी प्रकार के संशोधन या परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

BSEB Exam Registration: आवेदन की प्रक्रिया

विद्यालयों के प्रधान 21 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट biharboardexam.com से आवेदन पत्र डाउनलोड कर छात्रों को इसकी दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे. इसके बाद छात्रों द्वारा भरे गए आवेदन पत्रों के आधार पर विद्यालय प्रधान समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे.

अगर किसी कारण से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने के बावजूद आवेदन पूरा नहीं हो पाया है, तो ऐसे संस्थानों को 24 सितंबर तक संशोधन कर ऑनलाइन आवेदन भरने और शुल्क जमा करने की सुविधा दी जाएगी.

BSEB Exam Registration Fees: शुल्क का विवरण

नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 515 रुपये का शुल्क तय किया गया है. वहीं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए 915 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं अन्य बोर्ड से 10वीं पास छात्रों के लिए शुल्क 715 रुपये है. अन्य बोर्ड से पास हुए स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 1115 रुपये शुल्क देना होगा.

BSEB Exam Registration Important Dates: महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025

संशोधित ऑनलाइन सूचीकरण आवेदन व शुल्क जमा करने की तिथि: 24 सितंबर 2025

बिहार बोर्ड ने सभी विद्यालय प्रधानों से अपील की है कि समय पर सूचीकरण सुनिश्चित करें, ताकि आगामी इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए छात्रों की उपस्थिति में कोई समस्या न आए. वहीं छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानों की है.

यह भी पढ़ें- नजदीक है Clerk भर्ती परीक्षा, देखें मार्किंग स्कीम

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel