BPSC TRE Exam Tips In Hindi: बिहार में जल्द ही बीपीएससी टीआरई 4.0 परीक्षा होने वाली है. इस परीक्षा में एक पेपर होता है जनरल स्टडीज का जो सभी के लिए कॉमन होता है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस पेपर का वेटेज होता है. ऐसे में इसकी तैयारी बहुत जरूरी है. आइए, जानते हैं कि BPSC TRE 4.0 परीक्षा का जनरल स्टडीज का पेपर कैसा रहता है, इसमें कितने सवाल पूछे जाते हैं.
BPSC TRE Exam Tips: तीन महीने में कैसे करें बीपीएससी परीक्षा की तैयारी?
बीपीएससी का एक पेपर है, जनरल स्टडीज. इसमें मैथ्स, साइंस (फिजिक्स+केमिस्ट्री+बायोलॉजी), करैंट अफेयर्स, पॉलिटी +जियोग्राफी और इतिहास से सवाल आते हैं. इन सभी टॉपिक्स से 8- 8 सवाल पूछे जाते हैं. ये पेपर कॉमन है. ऐसे में आइए, जानते हैं कि कैसे BPSC TRE परीक्षा के लिए जनरल स्टडीज के लिए तैयारी कैसे करें.
मैथ्स और साइंस के लिए पढ़ें NCERT
मैथ्स और साइंस से 8 प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में इसकी तैयारी बहुत जरूरी है. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट की तैयारी के लिए NCERT किताब पढ़ें और उसी से सवाल बनाएं. साथ ही पिछले साल के प्रश्न (PYQs) जरूरी बनाएं.
करैंट अफेयर्स के लिए मैगजीन जरूरी है
करैंट अफेयर्स से भी 8 साल पूछे जाते हैं. इस विषय की तैयारी के लिए कोई एक पत्रिका (Magazine) पढ़ना जरूरी है. साथ ही PYQs देखना भी जरूरी है, जिससे आईडिया लगे कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC TRE 4 परीक्षा का आयोजन संभवत: दिसंबर महीने में होगा. पहले STET परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद ही BPSC TRE 4 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं जारी किया गया है.
BPSC FAQs
बिहार में टीचर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम ग्रेजुएशन की डिग्री और D.El.Ed या B.Ed जैसी शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता होनी चाहिए. साथ ही बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) या केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना अनिवार्य है.
बिहार में प्राइमरी शिक्षक की सैलरी कितनी है?
बिहार में प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) का वेतन लगभग 25,000 से 40,000 रुपये प्रति महीने के बीच है. ये ग्रेड और एक्सपीरियंस के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
क्या 2025 में बिहार में शिक्षा सेवकों की बहाली होगी?
हां, 2025 में शिक्षा सेवकों की बहाली की संभावना है.
बिहार में शिक्षक बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
बिहार में शिक्षक बनने के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है. 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन, शिक्षक प्रशिक्षण की डिग्री (जैसे D.El.Ed या B.Ed) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET या BTET) मेन क्वालिफिकेशन हैं
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा कौन कराता है?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
यह भी पढ़ें- साड़ी सही से पहनना, सिर ज्यादा मत हिलाओ, UPSC इंटरव्यू के लिए विजेंद्र सर का गुरुमंत्र

