Bihar Vidhan Sabha Job 2025: बिहार विधानसभा में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. विधानसभा की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अब आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 22 सितंबर 2025 तक किया जाएगा.
Bihar Vidhan Sabha Job 2025: 180 पदों पर भर्तियां
बिहार विधान सभा की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिक्योरिटी गार्ड के कुल 180 पदों को भरा जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद अब करीब 800 उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया गया है. यह परीक्षा उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता को परखने के लिए ली जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
Bihar Vidhan Sabha Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां पर “Bihar Vidhan Sabha PET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर परीक्षा वाले दिन साथ लेकर जाएं.
Bihar Vidhan Sabha PET Admit Card 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
सभी उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा वाले दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है. देरी होने की स्थिति में उम्मीदवारों को एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी अपने साथ रखना होगा.
यह भी पढ़ें: 30 लाख युवाओं को है एडमिट कार्ड का इंतजार, ऐसे करें डाउनलोड

