21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: 19838 भर्ती के लिए जल्द होगी PET परीक्षा, महिला पुरष तैयारी से पहले जान लें नियम

Bihar Police Constable PET Details: सीएसबीसी बिहार पुलिस पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अब अभ्यर्थियों को शारीरिक पात्रता परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है. PET परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी इससे जुड़े नियम, पात्रता आदि देख लें. बता दें महिला और पुरुष के लिए नियम अलग-अलग हैं.

Bihar Police Constable PET Details: सीएसबीसी बिहार पुलिस पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं नेक्सट स्टेप के तहत, अभ्यर्थियों को पीईटी (फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए तैयार रहना होगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता और नियम क्या-क्या है. 

Bihar Police Constable PET Exam Date 2025: कब होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा? 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए PET परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में संभावित है. अभी इसे लेकर कोई फिक्स तारीख नहीं सामने आई है. हालांकि, इस साल के अंत तक PET परीक्षा का आयोजन हो सकता है. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के पास PET परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कम समय बचा है. 

Bihar Police Constable Physical Test Details: फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा? 

बिहार पुलिस में पहले ही कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले ही लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. वहीं अब लिखित परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट (Bihar Police Constable Vacancy Merit List) फिजिकल टेस्ट में पास हुए कैंडिडेट्स के आधार पर तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा से प्राप्त अंक महज क्वालिफाइंग मापदंड होंगे, उन्हें मेरिट सूची में नहीं जोड़ा जाएगा. इस परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद और गोल फेंक में अभ्यर्थियों को पास होना होगा. एक एक कर देखें सभी के लिए योग्यता क्या है. 

Bihar Police Constable PET Rules: फिजिकल टेस्ट के नियम 

दौड़ (Running Test)

पुरुष उम्मीदवारों को 1 मील (1.6 किमी) दौड़ को 6 मिनट में पूरा करना होगा.

  • 5 मिनट से कम – 50 अंक
  • 5:00-5:20 – 40 अंक
  • 5:20-5:40 – 30 अंक
  • 5:40-6:00 – 20 अंक
  • 6 मिनट से अधिक – असफल

महिलाओं को 1 किमी दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी.

गोला फेंक (Shot Put)

पुरुषों को 16 पौंड का गोला कम से कम 16 फीट फेंकना होगा.

  • 16-17 फीट – 9 अंक
  • 17-18 फीट – 13 अंक
  • 18-19 फीट – 17 अंक
  • 19-20 फीट – 21 अंक
  • 20+ फीट – 25 अंक

महिलाओं को 12 पौंड गोला कम से कम 12 फीट फेंकना होगा.

ऊंची कूद (High Jump)

पुरुषों के लिए न्यूनतम 4 फीट कूद

  • 4 फीट – 13 अंक
  • 4 फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 4 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 5 फीट – 25 अंक

महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फीट कूद

  • 3 फीट – 13 अंक
  • 3 फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 3 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 4 फीट – 25 अंक

Bihar Police Constable PET Eligibility: शारीरिक मापदंड

लंबाई / ऊंचाई 

  • सामान्य / पिछड़ा वर्ग पुरुष: न्यूनतम 165 सेमी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष: 160 सेमी
  • SC/ST पुरुष: 160 सेमी
  • सभी वर्गों की महिलाएं: न्यूनतम 155 सेमी

सीना (पुरुषों के लिए) 

  • सामान्य / पिछड़ा वर्ग: बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाकर 86 सेमी
  • SC/ST पुरुष: बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी

वजन (महिलाएं) 

सभी वर्गों की महिलाएं न्यूनतम 48 किलोग्राम वजन हो

भर्ती से पांच गुना ज्यादा चुने गए कैंडिडेट्स 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 19838 पदों पर नियुक्ति होगी. वहीं निर्धारित पद से पांच गुना अधिक अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Eligibility Test) के लिए किया गया है. कुल चुने गए कैंडिडे्टस की संख्या 99,690 है, जिनमें से 62,822 पुरुष कैंडिडेट्स हैं, 36,834 महिला हैं और 34 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, 99000 से अधिक PET के लिए सेलेक्ट, देखें PDF

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel