Bihar Board Date Sheet 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2026 की 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दिया है. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक चलेंगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2026 तक चलेंगी. ऐसे छात्र जो वर्ष 2026 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
बिहार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने में होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स सैंपल पेपर (Bihar Board Exam Sample Paper) और एग्जाम टिप्स की मदद से तैयारी कर सकते हैं. प्रभात खबर के एजुकेशन पेज पर आपको बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी.
Bihar Board Date Sheet 2026: कैसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- यहां होमपेज पर Bihar Board Date Sheet 2026 के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट करें.
- इतना करते ही परीक्षा की डेटशीट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
अन्य परीक्षा के लिए भी जारी हुई डेटशीट
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड के अधीन होने वाली अन्य परीक्षाओं के लिए भी एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. ऐसे में बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam Calendar 2026: बिहार बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी, इस तरह करें डाउनलोड

