22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCA vs BBA: बीसीए या बीबीए किसमें लें एडमिशन? देखें प्लेसमेंट और करियर गाइड

BCA vs BBA: बीसीए (BCA) और बीबीए (BBA) दोनों ही ग्रेजुएशन कोर्स हैं. बीसीए कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाता है, जबकि बीबीए बिजनेस और मैनेजमेंट में. सही कोर्स चुनना आपके भविष्य को तय करता है. यह आर्टिकल आपको इन दोनों के बीच सही चुनाव करने में मदद करेगा.

BCA vs BBA: बीसीए (Bachelors in Computer Applications) और बीबीए (Bachelors in Business Administration) दोनों ही ग्रेजुएट कोर्स हैं जो छात्रों को अलग-अलग करियर विकल्प देते हैं. सही कोर्स चुनना आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है. इस आर्टिकल में हम बीसीए और बीबीए (BCA vs BBA) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप अपने करियर के लिए सही विकल्प चुन सकें.

What is BCA: बीसीए क्या है?

बीसीए कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र का कोर्स है. इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट और नेटवर्किंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. अगर आपको कंप्यूटर और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना है तो बीसीए आपके लिए सही विकल्प है. बीसीए के बाद छात्र MCA, MTech या सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट जैसे पदों पर करियर कर सकते हैं.

What is BBA: बीबीए क्या है?

बीबीए मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स है. इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, HR, ऑपरेशन्स और बिजनेस स्ट्रैटेजी जैसे विषय शामिल होते हैं. अगर आपका इंटरेस्ट मैनेजमेंट, बिजनेस या ऑफिस रोल में है तो बीबीए आपके लिए बेहतर रहेगा. बीबीए के बाद छात्र MBA, फाइनेंस एनालिस्ट, मार्केटिंग मैनेजर, HR Executive और बिजनेस कंसल्टेंट जैसे पदों पर करियर बना सकते हैं.

BCA vs BBA

स्पेशलाइजेशनBCA (बीसीए)BBA (बीबीए)
कोर्स फोकसकंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब और मोबाइल एप्लिकेशनबिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, HR, ऑपरेशन्स और बिजनेस स्ट्रैटेजी
योग्यता12वीं पास (साइंस/कंप्यूटर में इंटरेस्ट)12वीं पास (सभी स्ट्रीम से आवेदन कर सकते हैं)
करियर विकल्पसॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, IT कंसल्टेंटमार्केटिंग मैनेजर, HR Executive, बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंस/बैंकिंग प्रोफेशनल
उच्च शिक्षा विकल्पMCA, M.Tech, IT स्पेशलाइजेशन कोर्सMBA, PGDM, फाइनेंस/HR/मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन

प्लेसमेंट और करियर विकल्प

बीसीए छात्रों को IT कंपनियों में जॉब मिलने का अवसर मिलता है. बड़े आईटी फर्म जैसे TCS, Infosys, Wipro और Cognizant में बीसीए पास छात्र आसानी से जॉब पा सकते हैं. शुरुआती सैलरी आमतौर पर 3 से 5 लाख प्रति वर्ष होती है और अनुभव के साथ यह बढ़ती है. बीबीए छात्रों के लिए प्लेसमेंट बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और HR सेक्टर में अधिक होते हैं. शुरुआती सैलरी 3 से 6 लाख प्रति वर्ष होती है और प्रबंधन के क्षेत्र में करियर ग्रोथ तेजी से होती है. यह अनुमानित सैलरी डिटेल्स है यह कंपनी और अनुभव के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे, झारखंड की अमृता ने इस ब्रांच से Google में मारी एंट्री

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel