CBSE Single Girl Child Scholarship Eligibility: उन छात्राओं के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर के स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 11 या 12 में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2023 कर दी है. पहले इस आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर थी. बोर्ड ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर, 2023 को जारी सार्वजनिक सूचना में घोषणा की कि अब छात्राएं इस छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकती हैं.
CBSE Single Girl Child Scholarship 2023: सितंबर में शुरू हुए थे आवेदन
आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर में ही शुरू हो गई थी और पहले इसकी आखिरी तारीख 18 अक्टूबर, 2023 थी. सीबीएसई द्वारा शुरू की गई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के तहत निर्धारित योग्यता रखने वाली छात्राओं को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिस देख सकते हैं.
CBSE Single Girl Child Scholarship 2023: सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए पात्रता क्या है?
सीबीएसई द्वारा शुरू की गई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में पढ़ रही हैं. इतना ही नहीं, छात्र की मासिक ट्यूशन फीस 1500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी तरह 12वीं कक्षा की केवल वे छात्राएं जिन्हें 11वीं कक्षा में यह छात्रवृत्ति दी गई थी, वे ही इस सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस प्रक्रिया के लिए 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को नवीनीकरण आवेदन जमा करना होगा.
कैसे करें आवेदन
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर “Latest@CBSE” सेक्शन पर जाएं.
इसके बाद एक्टिव लिंक से सीधे एप्लीकेशन पोर्टल cbseit.in पर जाएं.
आप इस पेज पर जाकर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.