33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

CBSE क्वेश्चन पेपर लीक को लेकर फैली अफवाह पर बोर्ड ने जारी किया अलर्ट, छात्रों और अभिभावकों को किया सतर्क

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक की अफवाहों को लेकर बोर्ड ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने समेत जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं.

CBSE Board Warning against fake news: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षाओं का आयोजन 5 अप्रैल, 2023 तक होना है. देश भर में बोर्ड परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए विस्तृत रूप से व्यवस्था की गई है. वहीं बोर्ड को ऐसी सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व नियमित रूप से पेपर लीक की अफवाह यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैला रहे हैं और 2023 की बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्र तक पहुंच का दावा भी कर रहे हैं. बोर्ड ने इस मामले को लेकर बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को सतर्क किया है.

ऐसे गिरोह का मकसद बोर्ड दे रहे छात्रोंऔर उनके अभिभावकों से पैसे एंठना

बोर्ड की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड प्रश्नपत्र लीक की अफवाह फैला रहे लोगों या गिरोह का लक्ष्य स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को भ्रम में डाल कर उनसे पैसे एंठने का है. बोर्ड ऐसी खबरें और अफवाह फैलाने वाले लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट और एक्टिव है.

मामले में पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है बोर्ड

फर्जी खबरों के बारे में पता चलने पर सीबीएसई लगातार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके फर्जी खबरें प्रसारित करने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए इंफॉर्म कर रहा है.

अफवाहों पर ध्यान न दें छात्र और पैरेंट्स

सीबीएसई की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि इस मामले में या फर्जी खबर फैलाने में कोई भी छात्र शामिल पाया जाता है तो सीबीएसई की ओर से ऐसे छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड की ओर से अभिभावकों को भी कहा गया है कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और उनका सही मार्गदर्शन करें. अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही ऐसी किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल हों जो बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर संचालन के खिलाफ हो.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें