How Many Hours Does Air Hostess Work: एयरहोस्टेस की नौकरी बाहर से जितनी ग्लैमरस और आरामदायक दिखती है, अंदर से उतनी ही अनुशासन, जिम्मेदारी और मेहनत से भरी होती है. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि एयरहोस्टेस आखिर रोज कितने घंटे काम करती हैं, उन्हें कितने दिन ड्यूटी करनी होती है और यह नौकरी कितने सालों तक की होती है. खास बात यह है कि एयरहोस्टेस का वर्किंग पैटर्न किसी भी आम ऑफिस जॉब से बिल्कुल अलग होता है. उनके काम के घंटे फ्लाइट शेड्यूल, रूट और एयरलाइन की जरूरतों पर निर्भर करते हैं. आइए जानते हैं एयरहोस्टेस की ड्यूटी से जुड़ी पूरी जानकारी.
How Many Hours Does Air Hostess Work: एयरहोस्टेस की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?
भारत में एयरहोस्टेस के काम के घंटे किसी फिक्स ऑफिस टाइम की तरह तय नहीं होते. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के हिसाब से उनकी ड्यूटी अलग-अलग होती है. आमतौर पर एक एयरहोस्टेस की ड्यूटी 10 से 12 घंटे की होती है. इस दौरान उन्हें यात्रियों की सेफ्टी, सर्विस और केबिन मैनेजमेंट से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी होती हैं.
ड्यूटी के बीच एयरहोस्टेस को ब्रेक भी मिलता है, लेकिन कई बार लंबी दूरी की उड़ानों में उनके काम के घंटे इससे ज्यादा भी हो सकते हैं. खासतौर पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में समय का दायरा और जिम्मेदारी दोनों बढ़ जाती हैं, क्योंकि इसमें जेट लैग, टाइम जोन का फर्क और यात्रियों की लंबी यात्रा शामिल होती है.
How Many Day In a Month Hostess Work: महीने में कितने दिन काम करती हैं एयर होस्टेस?
एयरहोस्टेस को हर महीने सीमित दिनों की ड्यूटी दी जाती है. 30 दिन वाले महीने में 21 दिन और 31 दिन वाले महीने में 22 दिन काम करना अनिवार्य होता है. बाकी दिनों में उन्हें ऑफ या रेस्ट पीरियड दिया जाता है ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें.
कितने वक्त की होती है एयर होस्टेस की नौकरी?
जहां तक करियर की बात है, एयरहोस्टेस की नौकरी आमतौर पर 8 से 10 साल तक की मानी जाती है. इसके बाद कई एयरहोस्टेस ट्रेनर, ग्राउंड स्टाफ या एविएशन सेक्टर की दूसरी जिम्मेदारियों में शिफ्ट हो जाती हैं.
How To Become Air Hostess After 12th: एयर होस्टेस कैसे बनें?
12वीं के बाद एयर होस्टेस बना जा सकता है. इसके लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग का कोर्स करना जरूरी है. 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 26 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, कुछ कंपनियां हैं जो 30+ उम्र वाली लड़कियों को भी नौकरी पर रखती हैं.
यह भी पढ़ें- आसमान में उड़ने से पहले बेलने पड़ते हैं पापड़! जानिए कितना मुश्किल है भारत में पायलट बनना

