23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Digital Marketing Course in Hindi: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें? घर बैठे होगी मोटी कमाई!

Digital Marketing Course in Hindi: डिजिटल मार्केटिंग आज के समय की सबसे डिमांड वाली स्किल है. अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या करियर में बदलाव चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए शानदार विकल्प है. इस कोर्स में SEO, सोशल मीडिया, गूगल ऐड्स जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं, जिन्हें सीखकर आप अच्छी नौकरी या फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं.

Digital Marketing Course in Hindi: आज के डिजिटल युग में जब हर चीज ऑनलाइन हो रही है तो डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन चुका है. अगर आपने 2025 में 12वीं पास की है और आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आपके लिए शानदार शुरुआत हो सकती है. डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज के बाद आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है और सबसे खास बात यह है कि आप बहुत कम समय में ही अच्छी जाॅब पाने के लिए तैयार हो जाते हैं. आइए इस लेख में Digital Marketing Course in Hindi को डिटेल में समझते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (Digital Marketing Course in Hindi)

Digital Marketing Course in Hindi जानने से पहले डिजिटल मार्केटिंग का मतलब समझना जरूरी है. डिजिटल मार्केटिंग का मतलब है कि इंटरनेट के माध्यम से प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रचार करना. इसमें सोशल मीडिया, गूगल ऐड्स, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट प्रमोशन और SEO जैसे कई टूल्स शामिल होते हैं. इसकी मदद से कंपनियां अपने कस्टमर्स तक सीधे ऑनलाइन पहुंचती हैं. इन कोर्सेज के बाद आपके लिए कंपनियों में इनआउस जाॅब के अलावा वर्क फ्राॅम होम के ऑप्शन रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Best Artificial Intelligence Courses 2025: 12वीं के बाद टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स, मिलती है High Salary

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing Course in Hindi) में कई जरूरी टॉपिक सिखाए जाते हैं जिनके बारे में यहां बताया जा रहा है-

  • SEO (Search Engine Optimization): गूगल में वेबसाइट को टॉप पर लाना
  • SEM (Search Engine Marketing): गूगल ऐड्स और पेड प्रमोशन
  • SMM (Social Media Marketing): फेसबुक, इंस्टाग्राम पर प्रमोशन
  • Email Marketing: ईमेल के जरिए ग्राहकों तक पहुंच
  • Content Marketing: ब्लॉग और वीडियो से मार्केटिंग
  • Affiliate Marketing: दूसरों के प्रोडक्ट्स बेचकर कमीशन कमाना

टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Best Digital Marketing Course)

कोर्स का नामप्लेटफॉर्म
Fundamentals of Digital MarketingGoogle Digital Garage
Digital Marketing SpecializationCoursera (by Illinois)
Digital Marketing MasterclassUdemy
HubSpot Academy Digital Marketing CourseHubSpot Academy
Meta (Facebook) Digital Marketing AssociateCoursera + Meta
Digital Deepak Internship ProgramDigitalDeepak.com
IIDE Online Digital Marketing CourseIIDE (India)
Simplilearn Digital Marketing SpecialistSimplilearn
NIIT Digital Marketing ProgramNIIT
Reliablesoft Digital Marketing Full CourseReliablesoft Academy

कोर्स की अवधि और फीस (Digital Marketing Course in Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की अवधि आमतौर पर 3 से 6 महीने होती है. कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Google Digital Garage, Coursera, Udemy और YouTube पर ये कोर्स फ्री में भी उपलब्ध हैं. वहीं प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों में इसकी फीस 10,000 से 50,000 तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Best Engineering Colleges in Hindi: इंजीनियरिंग के लिए ये काॅलेज हैं बेस्ट, Google और Microsoft में हाई पैकेज पर प्लेसमेंट

करियर और सैलरी (Digital Marketing Course in Hindi)

डिजिटल मार्केटिंग में आप कई प्रोफाइल में काम कर सकते हैं और उन प्रोफाइल पर शुरुआत में सैलरी 15,000 से 25,000 रुपये प्रति माह हो सकती है. अनुभव के साथ-साथ सैलरी बढ़ती रहती है. यहां टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं-

  • SEO Specialist
  • Social Media Manager
  • Digital Marketing Executive
  • Content Writer
  • PPC Expert.

नोट- Digital Marketing Course in Hindi की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोर्स शुरू करने से पहले योग्यता, फीस और कोर्स की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel