ePaper

भारत में Database Engineer की बढ़ी डिमांड, लाखों में होती है सैलरी

17 Jan, 2026 7:49 pm
विज्ञापन
Database Engineer

Database Engineer के तौर पर काम करते युवाओं का GIF (AI Generated)

Database Engineer Job in India: भारत में IT सेक्टर में Database Engineer की मांग लगातार बढ़ रही है. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में हर कंपनी अपने डेटा को सुरक्षित, तेज और सही तरीके से मैनेज करना चाहती है. इसी वजह से Database Engineer की नौकरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और फ्रेशर्स के लिए भी शानदार अवसर मिल रहे हैं.

विज्ञापन

Database Engineer Job in India: आज के डिजिटल युग में डेटा हर कंपनी की सबसे कीमती संपत्ति बन चुका है. हर संगठन चाहता है कि उसका डेटा सुरक्षित, सही और तेजी से मैनेज हो. इसी वजह से Database Engineer की डिमांड लगातार बढ़ रही है. LinkedIn, Naukri और Indeed जैसी जॉब सर्चिंग वेबसाइट्स पर डेटाबेस इंजीनियर की हायरिंग के पोस्ट आते रहते हैं. बैंकिंग, ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर और IT स्टार्टअप्स सभी जगह डेटा को मैनेज करने के लिए Database Engineer की जरूरत होती है.

हाल ही में Amazon जैसी टॉप कंपनी की तरफ से Database Engineer की हायरिंग के पोस्ट शेयर किए गए हैं. पोस्ट के अनुसार हैदराबाद ऑफिस में हायरिंग की जाएगी. इसके अलावा Indeed और Naukri जैसी वेबसाइट्स पर भी डेटाबेस इंजीनियरिंग की हायरिंग के कई पोस्ट शेयर किए गए हैं.

Database Engineer क्या करता है?

Database Engineer कंपनी के डेटा को डिजाइन, स्टोर और ऑप्टिमाइज करता है. वह डेटाबेस बनाता है, उसमें डेटा की सुरक्षा करता है और सुनिश्चित करता है कि डेटा जल्दी और सही तरीके से एक्सेस हो. इसके अलावा वह डेटाबेस में बैकअप, रिकवरी और परफॉर्मेंस ट्यूनिंग भी करता है. इस प्रोफेशनल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि डेटा के बिना कोई भी बिजनेस चल नहीं सकता.

भारत में शुरुआती सैलरी

Database Engineer बनने के बाद भारत में शुरुआती सैलरी काफी आकर्षक होती है. फ्रेशर के लिए शुरुआती पैकेज लगभग 4 से 6 लाख रुपये सालाना होता है. कुछ टॉप कंपनियों में पहले महीने की सैलरी लगभग 50,000 से 1 लाख रुपये तक होती है अनुभव और स्किल्स बढ़ने के साथ यह सैलरी 12 से 20 लाख रुपये सालाना या उससे ज्यादा भी हो सकती है. जॉब सर्च करने वाले वेबसाइट्स पर डेटाबेस इंजीनियर के लिए काफी मौके होते हैं.

जरूरी स्किल्स और योग्यता

Database Engineer बनने के लिए सही एजुकेशन और स्किल्स बहुत जरूरी हैं. आमतौर पर BTech, BE, BCA या BSc कंप्यूटर साइंस वाले छात्र इस फील्ड में आते हैं. इसके अलावा SQL, MySQL, Oracle, PostgreSQL और Cloud Databases का ज्ञान जरूरी है. Database Design, Query Optimization, Backup और Recovery की समझ भी बहुत महत्वपूर्ण है.

अगर आप इन स्किल्स के साथ सर्टिफिकेशन जैसे Oracle Certified Professional, Microsoft SQL Certification या AWS Database Specialty करते हैं तो आपके करियर में और तेजी आती है. Database Engineer का करियर काफी तेजी से ग्रो कर सकता है. शुरुआती पोस्ट से शुरू करके आप Senior Database Engineer, Database Architect और Data Engineer तक पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ड्रोन मास्टर बनना है? करें ये प्रोग्रामिंग कोर्स, लाखों में होगी कमाई

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Database Engineer Job in India: भारत में Database Engineer की बढ़ी डिमांड, लाखों में होती है सैलरी