16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PG स्टूडेंट्स को यहां मिल रही Scholarship, 1 सितंबर से आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply

AICTE PG Scholarship Scheme 2025: AICTE ने PG छात्रों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम 2025 की घोषणा की है. इसके तहत योग्य छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी. इंजीनियरिंग और टेक्निकल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

AICTE PG Scholarship Scheme 2025: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने PG Scholarship Scheme 2025 से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है. इस स्कॉलरशिप का फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने GATE/CEED/GPAT क्वालिफाई किया है और AICTE-स्वीकृत संस्थानों में ME/MTech/MDesign जैसे फुल-टाइम पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और छात्र निर्धारित अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

AICTE PG Scholarship Scheme 2025 के लिए Dates

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 31 अगस्त 2025
  • ऑनलाइन आवेदन व स्टूडेंट आईडी बनाने की शुरुआत: 1 सितंबर 2025
  • संस्थान द्वारा स्टूडेंट आईडी बनाने की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025
  • संस्थान द्वारा आवेदन वेरिफाई करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025.

इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब

स्कॉलरशिप के बारे में (AICTE PG Scholarship Scheme 2025)

AICTE की यह स्कॉलरशिप योजना GATE/CEED/GPAT क्वालिफाई छात्रों के लिए है. इसमें एलिजिबिल कैंडिडेट्स को 12,400 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि छात्रों के बैंक खाते में सीधे Aadhaar Bridge Payment System (ABPS) के माध्यम से PFMS पोर्टल से ट्रांसफर की जाएगी.

AICTE PG Scholarship Scheme 2025 के लिए Documents

छात्रों को आवेदन के दौरान ये स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

  • GATE/CEED/GPAT स्कोर कार्ड
  • आधार से लिंक्ड सक्रिय सेविंग बैंक अकाउंट (Jan Dhan या जॉइंट अकाउंट मान्य नहीं होंगे)
  • मूल आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC-NCL/EWS – एक वर्ष से पुराना न हो)
  • बैंक खाता लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए AICTE वेबसाइट पर मैनुअल उपलब्ध है.

AICTE PG Scholarship Scheme 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले छात्र अपने संस्थान से यूनिक आईडी प्राप्त करें.
  • आधिकारिक वेबसाइट pgscholarship.aicte.gov.in पर लॉगिन करें.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज JPG/JPEG/PDF फॉर्मेट में अपलोड करें.
  • कैंडिडेट्स तय समय सीमा में आवेदन सबमिट करें.

AICTE PG Scholarship Scheme 2025 की डिटेल यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel