AICTE PG Scholarship Scheme 2025: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने PG Scholarship Scheme 2025 से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है. इस स्कॉलरशिप का फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने GATE/CEED/GPAT क्वालिफाई किया है और AICTE-स्वीकृत संस्थानों में ME/MTech/MDesign जैसे फुल-टाइम पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और छात्र निर्धारित अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
AICTE PG Scholarship Scheme 2025 के लिए Dates
- विज्ञापन जारी होने की तिथि: 31 अगस्त 2025
- ऑनलाइन आवेदन व स्टूडेंट आईडी बनाने की शुरुआत: 1 सितंबर 2025
- संस्थान द्वारा स्टूडेंट आईडी बनाने की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025
- संस्थान द्वारा आवेदन वेरिफाई करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025.
इसे भी पढ़ें- BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब
स्कॉलरशिप के बारे में (AICTE PG Scholarship Scheme 2025)
AICTE की यह स्कॉलरशिप योजना GATE/CEED/GPAT क्वालिफाई छात्रों के लिए है. इसमें एलिजिबिल कैंडिडेट्स को 12,400 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि छात्रों के बैंक खाते में सीधे Aadhaar Bridge Payment System (ABPS) के माध्यम से PFMS पोर्टल से ट्रांसफर की जाएगी.
AICTE PG Scholarship Scheme 2025 के लिए Documents
छात्रों को आवेदन के दौरान ये स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:
- GATE/CEED/GPAT स्कोर कार्ड
- आधार से लिंक्ड सक्रिय सेविंग बैंक अकाउंट (Jan Dhan या जॉइंट अकाउंट मान्य नहीं होंगे)
- मूल आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC-NCL/EWS – एक वर्ष से पुराना न हो)
- बैंक खाता लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए AICTE वेबसाइट पर मैनुअल उपलब्ध है.
AICTE PG Scholarship Scheme 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले छात्र अपने संस्थान से यूनिक आईडी प्राप्त करें.
- आधिकारिक वेबसाइट pgscholarship.aicte.gov.in पर लॉगिन करें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज JPG/JPEG/PDF फॉर्मेट में अपलोड करें.
- कैंडिडेट्स तय समय सीमा में आवेदन सबमिट करें.
AICTE PG Scholarship Scheme 2025 की डिटेल यहां देखें

