35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Career Guidance : जेईई स्कोर के बिना भी हैं आगे बढ़ने की राहें

जेईई मेन 2025 में शामिल होनेवाले कई छात्र ऐसे होंगे, जो उम्मीद के मुताबिक स्कोर हासिल नहीं कर पाये. ऐसे छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. बेशक जेईई मेन देश की एक प्रमुख इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, लेकिन यह इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में दाखिला पाने का एकमात्र रास्ता नहीं. ऐसी कई प्रवेश परीक्षाएं हैं, जो छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश एवं उज्जवल करियर के अवसर प्रदान करती हैं...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Career Guidance : हाल में सोशल मीडिया पर एक छात्र के मैसेज की काफी चर्चा रही. इस मैसेज में छात्र अपने पिता को बता रहा है कि इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा को पास करने के लिए उसकी तैयारी पर्याप्त नहीं थी. इस पोस्ट पर पिता द्वारा दिये गये जवाब ने नेटिजेंस के दिलों को छू लिया. पिता ने जवाब में लिखा कि ‘मेरा प्यारा बच्चा’ जेईई पास करना बीटेक की डिग्री के लिए एकमात्र रास्ता नहीं है.  

दूसरी ओर एनटीए ने हाल में जेईई मेन सेशन-2 के रिजल्ट जारी किये हैं. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जेईई मेन 2025 के दोनों सत्रों में कुल 15,39,848 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 14,75,103 ने परीक्षा दी और 7,75,383 छात्रों ने दोनों सत्रों की परीक्षा दी. जेईई मेन सेशन 1 और सेशन 2 में सफल होने वाले महज ढाई लाख छात्र ही 18 मई, 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देंगे. आप भी अगर इस वर्ष जेईई मेन में अच्छा स्कोर नहीं कर पाये हैं, तो निराश न हों. आपके लिए कई अन्य विकल्प और प्रवेश परीक्षाएं हैं, जो भविष्य की राह खोलती हैं…

दे सकते हैं अन्य प्रवेश परीक्षाएं

ऐसी कई राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं एवं प्राइवेट संस्थानों की परीक्षाएं हैं, जो आपको पसंदीदा इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला दिला सकती हैं. आप बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के एडमिशन टेस्ट बिटसैट 2025 के माध्यम से इंजीनियरिंग के डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, यानी 24 अप्रैल है. बिटसैट 2025 सत्र-1 की परीक्षा 26 से 30 मई और सत्र-2 की परीक्षा 22 से 26 जून तक आयोजित होगी. इसके अलावा आप वीआईटी वेल्लोर, एसआरएम चेन्नई, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आदि से इंजीनियरिंग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Pawan Hans recruitment 2025 : पवन हंस लिमिटेड में स्टेशन इनचार्ज समेत 17 रिक्तियां

देख सकते हैं अन्य विकल्प

ऐसी कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं, जो इंजीनियरिंग या साइंस के डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिला देते हैं. इन कोर्सेज में बीएससी इन कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बीएससी इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं. इन कोर्सेज के साथ आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी, एआई एवं मशीन लर्निंग जैसे हॉट डोमेन्स में करियर बना सकते हैं. इसके अलावा, आप बीबीए, बीएमएस, डिजाइन में बीए आदि के साथ बिजनेस, डिजाइन या हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों का रुख भी कर सकते हैं.

दोबारा परीक्षा देने की करें तैयारी

जेईई को लेकर आपको लगता है कि पहली कोशिश में आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर सके हैं, तो एक साल ड्रॉप लेकर फिर से परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं. इस बार आप अपनी गलतियों से सीखते हुए तैयारी को मजबूत बना पायेंगे.

डिप्लोमा या लेटरल एंट्री प्रोग्राम्स

अगर आप सीधे इंजीनियरिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कर सकते हैं. इसके बाद लेटरल एंट्री के जरिये बीटेक के दूसरे साल में दाखिला ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : NLC recruitment 2025 : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में जूनियर ओवरमैन समेत 171 पद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel