Bihar Board 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड के 12वीं का परिणाम जारी करेगा. बोर्ड द्वारा किसी भी वक्त biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय का ऐलान किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से संभावना जताई जा रही थी कि 12वीं का रिजल्ट 18 मार्च को जारी किया जा सकता है. बीएसईबी रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों को धड़कनें तेज हो गई है. अब उम्मीद जा रहा रही है कि बोर्ड किसी भी वक्त परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र प्रभात खबर की वेबसाइट prabhatkhabar.com पर भी आसानी से अपना परीक्षा परिणाम चेक सकते हैं. बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट आप यहां आसानी से देख सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2023: इन तीन लिंक से डायकरेक्ट चेक सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए इस लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
- biharboard.bihar.gov.in
- biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
Bihar Board 12th Result: एसएमएस (SMS) पर भी मिलेगा रिजल्ट
छात्रों के सहूलियत के लिए बोर्ड वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट भेजेगा। यहां वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है.
पास होने के लिए इतने अंक लाना होगा
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे. यदि आपके किसी एक या दो विषय में कम मार्क्स आते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड इसके लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करता है. हालांकि ध्यान रहे 2 से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.
रिजल्ट चेक करने का क्या है तरीका
1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.
2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'Bihar Board 12th Result 2023' लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.
3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
कभी भी जारी हो सकता है BSEB 2023 Inter result 2023
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएसईबी जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है वह आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.