Bihar Board 10th Result Date, Time: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 31 मार्च, गुरुवार को कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1:15 बजे की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर के अनुसार दोपहर 1:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इसकी जानकारी ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर पेजों पर की गई है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट results.biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा. छात्र बीएसईबी मैट्रिक अपडेट prabhatkhabar.com पर भी चेक कर सकते हैं. बिहार 10वीं के रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री बीएसईबी अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे. बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नामों और अन्य डिटेल की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेगा. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट जानने के लिए आगे पढ़ें. छात्र अपना रिजल्ट SMS, डिजीलॉकर, ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते हैं. आगे पढ़ें पूरी डिटेल...
Bihar board 10th result 2023: SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए परिणाम चेक करने के लिए छात्र को मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में BIHAR10 के साथ अपने रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा.
Bihar board 10th result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम देखने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल रोल नंबर और रोल कोड हैं. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने पास एडमिट कार्ड तैयार रखने चाहिए क्योंकि प्रवेश पत्र पर इन सूचनाओं का उल्लेख किया गया है.
Bihar board 10th result 2023: कल 10 बजे तक बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट टाइम की घोषणा
बीएसईबी सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक के परिणाम 31 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे घोषित करेगा. इस संबंध में ऑफिशियल अपडेट ट्विटर पर दी गई है. टॉपर्स इंटरव्यू वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है. रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है.
Bihar board 10th result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट, डायरेक्ट लिंक
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
रिजल्ट जारी होने के बाद यहां रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.
Bihar Board 10th Result: कैसे चेक करने का तरीका
स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
अब बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
यहां अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉग इन करें.
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल कर सुरक्षित रखें.
BSEB 10th Result 2023: 16 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जो बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट की घोषणा 31 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 1: 15 बजे होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंडिंग रिजल्ट की संख्या अधिक होने के कारण रिजल्ट की घोषणा में देरी हुई है.
Bihar board 10th result 2023: 12 मार्च तक चेक हुई थी कॉपियां
बीएसईबी 10 वीं का परिणाम बिहार बोर्ड जल्द ही घोषित करेगा. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई थी और 12 मार्च 2023 को पूरी हुई थी.
Bihar board 10th result 2023: बिहार बोर्ड हेल्प लाइन नंबर
बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रिजल्ट चेक करने पर किसी तरह की दिक्कत होने पर नीचे दिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227, 8757241924, 7563067820
Bihar board 10th result 2023: रिजल्ट में त्रुटि की शिकायत करने के लिए यहां ईमेल करें
बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अगर किसी त्रुटि के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं तो इस ईमेल एड्रेस पर मेल करें. Bihar Board Email-ID: bsebsehelpdesk@gmail.com