18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar 10th Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 81.04% पास, टॉपर लिस्ट, डायरेक्ट लिंक

Bihar 10th Result 2023 Out: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. 10वीं रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था. जिसमें टॉपर्स की भी घोषणा की गई. टॉपर्स लिस्ट, स्कोर और रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है.

Bihar 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज 31 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया. बिहार मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई. रिजल्ट की घोषणा के बाद टॉपर्स के नामों की भी घोषणा हुई. बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम 2023 स्कोर कार्ड biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. आगे चेक करें…

शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ बने बिहार 10वीं टॉपर

इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने इस साल बिहार मैट्रिक परीक्षा में 489 अंक या 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है.

Bihar 10th Result 2023: ये हैं टॉप 3

रैंक 1: इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा से मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 (97.8%)

रैंक 2: शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर 486 से नम्रता कुमारी निर्मला (97.2%)

रैंक 2: प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद 486 से ज्ञानी अनुपमा (97.2%)

रैंक 3: हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा 484 (96.8%) से संजू कुमारी

रैंक 3: उत्क्रमित एमएस डोनवार योगपति, पश्चिमी चंपारण से भावना कुमारी 484 (96.8%)

रैंक 3: पीबी हाई स्कूल, लखीसराय से जयनंदन कुमार पंडित 484 (96.8%)

Bihar 10th Result 2023: टॉप 10 में कुल 90 स्टूडेंट्स

इस वर्ष बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में कुल 90 छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल की है

कुल छात्र उपस्थित हुए: 16,10,657

पास: 13,05,203

पास प्रतिशत: 81.04%

प्रथम श्रेणी: 4,74,615

द्वितीय श्रेणी: 5,11,623

तृतीय श्रेणी: 2,99,518

पास डिवीजन: 19,447

BSEB Bihar board 10th result 2023 चेक करने का तरीका

  • Results.biharboardonline.com पर जाएं.

  • होम पेज पर, मैट्रिक परीक्षा के परिणाम लिंक को खोलें.

  • अपने रोल कोड और नंबर के साथ लॉग इन करें.

  • अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.

  • रिजल्ट जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध कराया जाएगा.

बिहार मैट्रिक रिजल्ट डायरेक्ट लिंक यहां है

BSEB Bihar board 10th result 2023 चेक करने के लिए लिंक एक्टिव होते ही यहां उपलब्ध होगा. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए Prabhatkhabar.com के साथ बने रहें.

BSEB 10th result 2023 on official website रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

डिजीलॉकर से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

मैट्रिक के छात्र बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजीलॉकर अकाउंट के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट SMS के जरिए ऐसे चेक करें

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें.
अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें.
इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आपका मैट्रिक परीक्षा परिणाम मिल जाएगा.

Bihar Board 10th Result: स्कोर कार्ड चेक करने के लिए वेबसाइट

  1. biharboardonline.bihar.gov.in

  2. results.biharboardonline.com 

Bihar Board 10th Result: छात्रों को मिलेगी ई-मार्कशीट

छात्रों को आज उनकी ई-मार्कशीट मिल जाएगी और हार्ड कॉपी छात्रों को देने के लिए स्कूलों को भेजी जाएगी. फिजिकल मार्कशीट को अंतिम माना जाता है और इसका उपयोग एडमिशन और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.

Bihar Board 10th Result: 5 टॉपर्स को मिलेगा ये पुरस्कार

BSEB की ओर से घोषणा की गई है कि टॉप 5 छात्रों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और ई-बुक रीडर उपहार में दिये जायेंगे.

Bihar Board 10th Result: ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर

रिजल्ट जारी होने के बाद अगर छात्रों को अपने रिजल्ट देखने में कोई भी समस्या हो तो छात्र बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन पर संपर्क करें.  

0612 2230009 

info@biharboard.ac.in

biharboard.ac.in/contact-us

Bihar Board 10th Result: 14 से 22 फरवरी तक हुई थी परीक्षा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 14 से लेकर 22 फरवरी तारीख तक किया गया था. परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पारी सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित हुई थी

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें