16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कल आखिरी मौका, यहां देखें शेड्यूल

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 नवंबर 2025 है. अगर आप भी देश के सैनिक स्कूल में क्लास 6 और 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. एडमिशन के लिए अप्लाई करने से पहले सभी डिटेल देखें. 

Sainik School Admission: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2026 के लिए कल यानी कि 9 नवंबर को आवेदन करने की लास्ट डेट है. अगर आप भी देश के सैनिक स्कूल में क्लास 6 और 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. एडमिशन के लिए अप्लाई करने से पहले सभी डिटेल देखें. 

Sainik School Registration Last Date: फीस जमा करने की लास्ट डेट 

सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 नवंबर 2025 है. एआईएसएसईई परीक्षा के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2025 है. 12 नवंबर से 14 नवंबर के बीच फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन होगा. परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 को होगा. 

इवेंट (Event)तारीख (Date)
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to Apply)9 नवंबर 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date for Fee Payment)10 नवंबर 2025
एप्लिकेशन करेक्शन विंडो (Application Correction Window)12 नवंबर से 14 नवंबर 2025
परीक्षा की तारीख (Exam Date)18 जनवरी 2026

Sainik School Exam Date: कब होगी परीक्षा?

परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 को होगा. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा OMR शीट पर पेन और पेपर मोड में होगी. परीक्षा 190 शहरों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.

Sainik School Age Limit: क्या है आयु सीमा?

कक्षा 6 के लिए आयु सीमा 1 मार्च 2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कक्षा 9वीं के लिए नामांकन के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च 2026 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Sainik School Admission Fees: आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए व एससी और एसटी वर्ग के लिए 700 रुपये का शुल्क है.

Sainik School FAQs: सैनिक स्कूल से जुड़े सवाल जवाब

सैनिक स्कूल का उद्देश्य क्या है?

छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सशस्त्र सेवाओं के लिए तैयार करना.

सैनिक स्कूल परीक्षा कौन कराता है?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) परीक्षा आयोजित करती है.

सैनिक स्कूल परीक्षा फीस कितनी है?

जनरल और OBC के लिए 650 रुपये, जबकि SC/ST के लिए 500 रुपये है.

सैनिक स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट aissee.ntaonline.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

परीक्षा की तारीख क्या है?

18 जनवरी 2026

सैनिक स्कूल में किन कक्षाओं में एडमिशन होता है?

कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन होता है.

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSSEE)

यह भी पढ़ें- JPSC JET: जेट परीक्षा के लिए लास्ट डेट बढ़ी, नियमों में भी हुआ बदलाव 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel