NSSNET 2025 in Hindi: नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली में कक्षा 6 और 7 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का नवयुग स्कूल में एनरोलमेंट कराना है तो वह उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन संबंधित पूरी जानकारी यहां देख सकते हैं.
इस दिन होगी परीक्षा (NSSNET 2025)
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, NSSNET 2025 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. यह प्रवेश परीक्षा 8 मई को आयोजित की जाएगी जो कि सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि नवयुग स्कूल, नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) द्वारा संचालित एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है. यह स्कूल विशेष रूप से मेधावी छात्रों के लिए एक प्रयोगात्मक शैक्षिक मॉडल के रूप में जाना जाता है. इसकी स्थापना 1973 में नवयुग स्कूल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा की गई थी.
यह भी पढ़ें- CBSE Exam 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए जारी की 10वीं-12वीं की नई डेटशीट, देख लें परीक्षाओं की तारीख
NSSNET 2025: आवदेन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
NSSNET 2025: आवदेन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं-
NSSNET 2025 | तारीख |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | 3 अप्रैल |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 24 अप्रैल |
आवेदन फॉर्म में सुधार (करेक्शन) | 25 और 26 अप्रैल |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 2 मई |
परीक्षा की तिथि | 8 मई |
NSSNET 2025: आवदेन कैसे करें?
NSSNET 2025: आवदेन इस प्रकार कर सकते हैं-
- सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट पर जाएं- exams.nta.ac.in.
- अब आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- दस्तावेज अपलोड करें (जैसे: फोटो, सिग्नेचर, आदि)
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन की वेरिफाई करें और फॉर्म सबमिट करें
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें (जारी होने के बाद)
- परीक्षा में सम्मिलित हों (8 मई को).
यह भी पढ़ें- Waqf Meaning in Hindi: हिंदी में ‘वक्फ’ का मतलब क्या है और यह किस भाषा का शब्द है?