NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025) की काउंसलिंग के पहले दौर में विकल्प भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक अपनी कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉगिन करके चॉइस फिलिंग कर सकते हैं.
सीट अलॉटमेंट परिणाम पर असर
तारीख बढ़ने के कारण राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट भी आगे बढ़ सकता है. पहले यह 11 अगस्त को जारी होना था, लेकिन उम्मीदवारों की मांग और कुछ लंबित अदालती मामलों को देखते हुए समय सीमा में बदलाव किया गया है. इससे पहले MCC ने 7 अगस्त तक चॉइस फिलिंग की अनुमति दी थी, क्योंकि कई उम्मीदवारों को विकल्प भरते समय तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
बदलाव के पीछे वजह
यह संशोधन खासतौर पर बेंचमार्क विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए किया गया है, जो अभी तक निर्धारित केंद्रों से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा, यह सुविधा उन अनिवासी भारतीय (NRI) उम्मीदवारों को भी दी गई है जिन्होंने अपनी पात्रता प्रमाणित नहीं कराई है, ताकि वे समय पर विकल्प भर सकें.
ऐसे करें चॉइस फिलिंग
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- “Candidate Login” सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- ‘Choice Filling’ या ‘Choice Submission’ विकल्प चुनें.
- उपलब्ध कॉलेज और कोर्स (MBBS, BDS) में से अपनी प्राथमिकताएं चुनें.
- जरूरत अनुसार कॉलेजों का क्रम ऊपर-नीचे करें.
- सभी विकल्प भरने के बाद सेव करें और लॉक करने से पहले ध्यान से जांच लें.
- लॉक करने के बाद बदलाव संभव नहीं होगा, इसलिए प्रेफरेंस का प्रिंट आउट अवश्य लें.
यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

